Sridevi को पसंद नहीं था बेटी Janhvi का एक्ट्रेस बनना, हमेशा के लिए अधूरी रह गई ‘लेडी सुपरस्टार’ की ये इच्छा!

जाह्नवी कपूर ने साल 2018 में रिलीज हुई करण जौहर की फिल्म 'धड़क' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इससे पहले ही उनकी मां यानी कि श्रीदेवी फरवरी में इस दुनिया को अलविदा कह गई थी।

हिंदी सिनेमा की ‘फर्स्ट लेडी सुपरस्टार’ श्रीदेवी को भला कौन नहीं जानता? श्रीदेवी एक ऐसी एक्ट्रेस है जिन्होंने लंबे समय तक एक्टिंग की दुनिया पर राज किया है। आज भले ही श्रीदेवी हमारे बीच ना हो लेकिन आज भी उनसे जुड़े कई किस्से सुर्खियों में रहते हैं। वहीं उनकी बेटी जाह्नवी कपूर भी इंडस्ट्री की अब एक जानी-मानी एक्ट्रेस बन चुकी है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि श्रीदेवी अपनी बेटी जाह्नवी को एक्ट्रेस बनना नहीं चाहती थी। तो चलिए जानते हैं श्रीदेवी का सपना क्या था?

जाह्नवी कपूर ने किया खुलासा
जाह्नवी कपूर अब तक कई फिल्मों में नजर आ चुकी है और उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है। हालांकि एक इंटरव्यू में खुद जाह्नवी कपूर ने बताया था कि कभी भी उनकी मां यानी कि श्रीदेवी उन्हें एक्ट्रेस बनाना नहीं चाहती थी। जाह्नवी ने कहा कि, “वह बहुत सालों से कोशिश करती रहीं कि मुझे इस दिशा से दूर रखे। मैं तैयार होती थी, मेकअप करती थी तो वह मुझे बोलती थी, ‘पता है मेरा सपना क्या है’? आप एक दिन डॉक्टर बनो।” खैर इसी बीच श्रीदेवी इस दुनिया को अलविदा कह गई। वहीं जाह्नवी एक्ट्रेस ही बनी।

बता दें, जाह्नवी कपूर ने साल 2018 में रिलीज हुई करण जौहर की फिल्म ‘धड़क’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इससे पहले ही उनकी मां यानी कि श्रीदेवी फरवरी में इस दुनिया को अलविदा कह गई थी। श्रीदेवी अपनी बेटी की पहली फिल्म भी नहीं देख पाई थी।

जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फ़िल्में
बात करें जाह्नवी कपूर के वर्क फ्रंट के बारे में तो वह जल्द ही फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके अपोजिट मशहूर अभिनेता राजकुमार राव मुख्य किरदार में होंगे। इसके अलावा उनके पास ‘उलझ’, ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ जैसी फिल्में है।

ये भी पढ़ें: जब नशे की हालत में Sridevi के रूम में घुस गए थे संजय दत्त, सेट पर हुआ था जमकर हंगामा!

ताज़ा ख़बरें