OTT: इस वीकेंड मिलेगा दोगुना मजा, ‘रौतू का राज’ से ‘शर्मा जी की बेटी’ तक करेगी आपका मनोरंजन!

फिल्म 'सिविल वॉर' जो मार्च के महीने में थिएटर में रिलीज हुई थी, लेकिन अब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है। इस फिल्म में यह दिखाया गया है कि आखिर अमेरिका का फ्यूचर कैसा होगा?

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते कुछ नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती है जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करती है। अब हर बार की तरह इस हफ्ते भी ओटीटी प्लेटफॉर्म कुछ नई-नई वेब सीरीज और फिल्में लेकर आए हैं जो आपके इस हफ्ते को और भी रोमांचक बना सकती है। बता दे यह फिल्म जी5, सोनीलिव, अमेजॉन प्राइम और नेटफ्लिक्स जैसे प्लेटफार्म पर रिलीज होगी। तो चलिए जानते हैं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली फिल्मों के बारे में…

शर्मा जी की बेटी
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है ‘शर्मा जी की बेटी’। बता दे यह फिल्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में साक्षी तंवर, दिव्या दत्ता, स्वामी खेर जैसे कलाकार नजर आएंगे। यह फिल्म तीन महिलाओं की जिंदगी पर आधारित है जो आपको काफी पसंद आने वाली है।

रोतु का राज
दूसरे नंबर पर है मशहूर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘रोतु का राज’। यह एक क्राईम थ्रिलर बेस्ड फिल्म है जो जी5 पर रिलीज होने वाली है। फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है कि अंत तक आपका समां बांधे रखेगी। फिल्म में आपको नवाज की एक्टिंग जबरदस्त अंदाज में देखने को मिलने वाली है।

आवेशम
इसके बाद आती है फिल्म ‘आवेशम’। फिल्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म तीन इंजीनियरिंग स्टूडेंट के कहानी है जो एक लड़ाई में फंस जाते हैं जिसके बाद एक लोकल गैंगस्टर की मदद लेते हैं और फिर फिल्म की असली कहानी शुरू होती है।

सिविल वॉर
इसके बाद आती है फिल्म ‘सिविल वॉर’ जो मार्च के महीने में थिएटर में रिलीज हुई थी, लेकिन अब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है। इस फिल्म में यह दिखाया गया है कि आखिर अमेरिका का फ्यूचर कैसा होगा? फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

माय लेडी जेन
‘माय लेडी जेन’ ब्रूडी एश्टन बुक पर आधारित है। इसमें एमिली बैडर और एडवर्ड ब्लूमेल मुख्य किरदार में होंगे। इस फिल्म में आपको कई एतिहासिक चीजों के बारे में जानकारी मिलने वाली है। इसे आप प्राइम वीडियोप र देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें: OTT: सिनेमाघरों के बाद कब और कहां रिलीज होगी Kalki 2898 AD? इस प्लेटफॉर्म ने ख़रीदे फिल्म के राइट्स!

ताज़ा ख़बरें