Shanti Priya की Juhi Chawla और Ayesha Jhulka से कभी नहीं बनी, बोली 90’s की Female Actresses में ज्यादा थी प्रतिस्पर्धा

शांति प्रिया ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपने फिल्मी सफर और निजी जीवन के बार में तफ्सील से बातें की और बताया कि 90 के दशक की एक्ट्रेसेस में दोस्ती तो दूर सेट पर वो एक साथ बैठना भी पसंद नहीं करती थी

Shanti Priya Cold War With Juhi Chawla And Ayesha Jhulka: बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म सौगंध की कामयाबी से चर्चा में आई एक्ट्रेस शांति प्रिया ने करियर के शुरूआती दौर में ही शादी कर घर बसा लिया था। पर शादी के कुछ सालों बाद पति की अचानक मौत ने शांति प्रिया का बसा बसाया घर उजाड़ दिया। पति की मौत के बावजूद शांति प्रिया ने बच्चों की खातिर दूसरी शादी नहीं की और सिंगल मदर बन वो अब आगे की लाइफ जी रही हैं।

ये 90 के दशक का शुरूआती दौर था। जब शांति प्रिया साउथ फिल्मों से हिंदी में अपना डेब्यू अक्षय कुमार की फिल्म सौगंध से किया। शांति प्रिया ने हाल ही में दिए बॉलीवुड ठिकाना को एक इंटरव्यू में अपने फिल्मी सफर और निजी जीवन के बार में तफ्सील से बातें की और बताया कि 90 के दशक की एक्ट्रेसेस में दोस्ती तो दूर सेट पर वो एक साथ बैठना भी पसंद नहीं करती थी। शांति ने ये भी कहा कि हीरोइन अगर हीरो के साथ गपशप करने बैठ जाती थी तो फिर उसके साथ अफेयर की खबरें फैल जाती थी।

अपने इस बातचीत में शांति प्रिया ने ये भी कहा कि कैसे उनकी पहली फिल्म के हीरो अक्षय कुमार उन्हे फिल्मों में काम दिलाने का वादा करके भूल गए थे। एक्ट्रेस ने इस मौके पर अपनी समकालीन एक्ट्रेस जूही चावला व आयशा जुल्का के साथ अपने रिलेशन पर भी बातें की और रहा कि जूही चावला से उनकी मुलाकात फिल्म सजना साथ निभाना के सेट पर हुई थी। जिसमें वो भी काम कर रही थी। जूही काफी मूडी व्यक्तित्व की मालिक थी और वो सभी से फ्रेंडली नहीं थी। शांति प्रिया ने यहां ये भी बताया कि जूही से उनकी पहली मुलाकात फिल्म भाभी के सेट पर हुई थी। जहां उनकी बहन भानु प्रिया एक्ट्रेस के तौर पर काम कर रही थी।

शांति प्रिया के मुताबिक 90 के दशक में एक दूसरे से काफी प्रतिस्पर्धा थी। हीरो हीरोइन एक साथ बैठ कर बातें नहीं कर सकते थे। दो हीरोइन का एक साथ बैठना तो दूर की बात थी। शांति ने ये भी कहा जूही के साथ ज्यादा बातचीत नहीं थी और न ही उनके साथ मेरे ज्यादा सीन ही थे। शांति के मुताबिक अगर जूही चावला अभी उनसे मिल जाए, तो निश्चित तौर पर वो पहचानने से इनकार कर देंगी कि मैं कौन हूं। पति की मौत के बाद शांति प्रिया टेलीविजन और ओटीटी पर एक्टिंग कर रही हैं। ओटीटी पर उनकी धारावी बैंक काफी चर्चा में रही है। बात अगर फिल्मों की करें, तो शांति प्रिया आखिरी बार 1994 में रिलीज फिल्म इक्के पे इक्का में नजर आई थी।

ये भी पढ़े: Shah Rukh Khan के साथ फिल्म Maya Memsaab में Love Making सीन पर बोली Deepa Sahi, King Khan को बताया समर्पित कलाकार

ताज़ा ख़बरें