जब एक झटके में कई सिगरेट फूंक देते थे शाहरुख़, ‘कोयला’ के सेट पर करते थे ऐसी हरकतें, एक्टर का खुलासा

शाहरुख खान ने फिल्म 'कोयला' में काम किया था जिसमें वह पापुलर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के साथ मुख्य किरदार में नजर आए थे। इसी फिल्म में प्रदीप रावत ने भी एक किरदार निभाया था।

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार शाहरुख खान को भला कौन नहीं जानता। शाहरुख खान ने एक ऐसे अभिनेता है जिन्होंने अपनी मेहनत की बलबूते पर एक्टिंग की दुनिया में बड़ा मुकाम हासिल किया है। शाहरुख ऐसे परिवार से ताल्लुक रखते थे जिनका फिल्मी दुनिया से कोई लेना देना नहीं था लेकिन शाहरुख खान ने यह फैसला किया कि वह एक्टर बनेंगे और ऐसे एक्टर बने की दुनिया भर में उनकी पहचान है। शाहरुख खान जहां कई अच्छी आदतों के लिए जाने जाते हैं तो उनके एक बुरी आदत भी है और वो है लगातार सिगरेट पीना। उन्हीं के को-एक्टर रह चुके मशहूर अभिनेता प्रदीप रावत ने उनके सीक्रेट पीने की आदत के बारे में खुलासा किया। साथ ही एक बार माधुरी ने भी उनके बारे में काफी कुछ कहा था।

कोयला के सेट पर खूब सिगरेट पीते थे शाहरुख़
शाहरुख खान ने फिल्म ‘कोयला’ में काम किया था जिसमें वह पापुलर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के साथ मुख्य किरदार में नजर आए थे। इसी फिल्म में प्रदीप रावत ने भी एक किरदार निभाया था। बता दे उन दिनों माधुरी टॉप एक्ट्रेस हुआ करती थी तो वहीं शाहरुख खान भी कई फिल्म में नजर आ चुके थे। अब प्रदीप रावत ने फिल्म कोयला के दिनों को याद करते हुए बताया कि एक समय पर शाहरुख खान चेन स्मोकर थे और एक झटके में कई सिगरेट फूंक दिया करते थे।

प्रदीप रावत ने अपने बयान में कहा कि, “शाहरुख खान से मैं बहुत नजदीक नहीं था, लेकिन वो शानदार इंसान हैं। वो बहुत सिगरेट पीते थे और इतनी सिगरेट पीने वाला आदमी मैंने पहले नहीं देखा था। वो एक सिगरेट को आधा पीते थे और उसे फैंककर दूसरी जला लेते थे। उसे भी आधा पीते और फेंक देते थे। वो चेन स्मोकर थे मगर काम को लेकर कमाल का डेडीकेशन था उनके अंदर।”

बता दे, फिल्म कोयला का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर राकेश रोशन ने किया है। राकेश रोशन के साथ-साथ इन दिनों उनके बेटे ऋतिक रोशन ने असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया था। वह जॉनी लीवर समेत कलाकारों को स्क्रिप्ट लाकर देने का काम करते थे।

शाहरुख़ का वर्कफ़्रंट
बात करें शाहरुख के काम के बारे में तो साल 2023 में उनकी तीन फिल्में आई जिनका नाम ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ और तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही।

ये भी पढ़ें: अब कैसी हैं Shahrukh Khan की तबीयत? एक्ट्रेस जूही चावला ने दी हेल्थ अपडेट!

ताज़ा ख़बरें