Shah Rukh Khans Dunki Is A Remake Of Dulquer Salmans CIA: बॉलीवुड किंग शाहरुख खान इस साल की तीसरी बड़ी हिट फिल्म देने की तैयारी कर रहे हैं। डंकी नाम की इस फिल्म का पहला टीजर भी रिलीज हो चुका है। कुछ ही दिनों में दूसरा टीजर और फिर फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक 21 दिसंबर को फिल्म डंकी के रिलीज की तैयारी है। शाहरुख खान ने अपने जन्मदिन पर फैन्स के साथ किए इंटरएक्शन में कई बातें डंकी को लेकर साझा की है और निर्देशक राजकुमार हिरानी ने शाहरुख खान के साथ काम करने के सपने के बारे में भी बताया कि कब वो किंग खान के साथ काम करने का सपना देख रहे थे जो अब जाकर पूरा हुआ है।
एक तरफ जहां फिल्म की रिलीज को लेकर शाहरुख खान, राजकुमार हिरानी व दर्शक काफी एक्साइटेड हैं, वहीं सोशल मीडिया पर कई ऐसे पोस्ट हाल ही के दिनों में शेयर किए गए हैं। जिसमें शाहरुख खान की इस फिल्म डंकी के साउथ की एक फिल्म के रिमेक होने का दावा कर रहे हैं। यूजर्स ये कह रहे हैं कि साउथ स्टार दुलकर सलमान की 2017 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म कॉमरेड इन अमेरिका यानि सीआईए जिसका नाम था, राजकुमार हिरानी ने इसी फिल्म की रिमेक को डंकी के रूप में बनाया है। बस कहानी का प्लॉट और सीन्स चेंज कर दिए हैं।
https://t.co/gLyv8ScXCg pic.twitter.com/coAcrjyNK6
— Laal Singh Chaddha 2.0 (@themartian321) October 6, 2023
कोई कह रहा है कि ये साउथ की फिल्म CIA की कॉपी है तो कोई रिमेक बता कर अपने अपने दावे सोशल मीडिया पर यूजर्स कर रहे हैं। यूजर्स के इन दावों के बीच शाहरूख खान के फैन्स ने भी इस बारे में यूजर्स को जवाब दिया है और कहा कि डंकी सीआईए की रिमेक नहीं है। सीआईए में हीरो अपनी गर्लफ्रेंड की शादी रूकवाने के लिए अवैध रूप से अमेरिकी में घुस जाता है। जबकि डंकी एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो अपनी विदेश में जाकर फंस जाता है और फिर वो कई देशों की यात्रा करता है। हालाकि सच कौन बोल रहा है। इसका कोई प्रमाण नहीं है। डंकी के मेकर्स ने पहला ड्रॉप रिलीज करने के बाद भी कहानी को लेकर ज्यादा कुछ नहीं बताया है।
#Dunki: The Upcoming Big-Budget film starring #ShahRukhKhan and Directed by #RajKumarHirani is an Unofficial Remake of Dulquer Salman's Blockbuster Film #ComradeInAmerica.
— Box Office India (@Box0fficeIndia) October 1, 2023
This Movie is Set to Clash with #Prabhas's #Salaar on December 22, 2023. pic.twitter.com/vnJj8wIgXr
बॉक्स ऑफिस इंडिया ने एक अक्टूबर के अपने एक ट्विट में भी कुछ इसी तरह की संभावना जताते हुए लिखा था कि शाहरुख खान की डंकी दुलकल सलमान की सीआईए की अनऑफिसियल रिमेक है। आपको बता दें कि 21 दिसबंर को रिलीज होने वाली फिल्म डंकी का बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की फिल्म सालार से क्लैश होगा। देखते हैं कि इस फिल्म कहानी को लेकर और क्या कुछ सामने आता है। कुछ भी हो, पर हमें तो बस इन दोनों फिल्मों की रिलीज का इंतजार है।