Sameer Wankhede case SRK Aryan Khan to give statement: बॉलीवुड के मेगास्टार शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान को अब समीर वानखेड़े केस में सीबीआई के सामने अपना स्टेटमेंट रिकॉर्ड करवाना पड़ सकता है। NCB के अधिकारी समीर वानखेड़े पर शाहरुख खान से रिश्वत से लेने के आरोप लगे थे, जिसके चलते अब शाहरुख और उनके बेटे आर्यन खान को अपना स्टेटमेंट देना होगा।
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार आर्यन खान को ड्रग केस से निकालने के लिए समीर वानखेड़े ने इनडायरेक्टली शाहरुख से 25 करोड़ रुपए की डिमांड की थी। इसी कारण से अब सीबीआई शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन का स्टेटमेंट रिकॉर्ड करेगी।
बता दें कि, सीबीआई ने मई 2023 समीर वानखेड़े सहित दूसरे अधिकारियों पर 25 करोड़ रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में एफआईआर दर्ज करवाई थी। इसके बाद समीर वानखेड़े ने भी बॉम्बे हाईकोर्ट में इस एफआईआर के खिलाफ याचिका डाली थी। इस याचिका में समीर ने कहा था कि उन्हें गलत आरोपों में फंसाए जाने की कोशिश की जा रही है। आपको बता दें कि, अक्टूबर 2021 में आर्यन खान को मुंबई क्रूज ड्रग केस में पकड़ा गया था। समीर वानखेड़े ने उन्हें पकड़ा था। हालांकि, 28 अक्टूबर 2021 को आर्यन खान को रिहा कर दिया गया था।
आर्यन खान के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे एक वेब-सीरीज को डायरेक्ट करने जा रहे हैं। आर्यन खान एक स्टाडरम नामक वेब-सीरीज को डायरेक्ट करने वाले है। इस वेब-सीरीज में वे बॉलीवुड के सुपरस्टार्स की कहानी को दिखायेंगे। आर्यन की इस सीरीज में रणबीर कपूर और शाहरुख खान अपना कैमियो भी करेंगे।
वहीं बात करें शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की, तो वे हाल ही में फिल्म पठान में नजर आए थे। फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। इस फिल्म ने एक हजार करोड़ रुपए से अधिक तक की कमाई की थी। शाहरुख अब एटली की जवान और राजकुमार हिरानी की डंकी में नजर आने वाले हैं। ‘जवान’ 07 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है और ‘डंकी’ क्रिसमस पर रिलीज हो रही है।
ये भी पढ़ें: Sunny Deol के बेटे Karan Deol की शादी के रिसेप्शन में क्यों नजर नहीं आए SRK और Ajay Devgn?