कभी खाने के थे लाले, पति ने भी छोड़ा, अब भारत की सबसे महंगी एक्ट्रेस बनी ये हसीना

समांथा को आइटम सॉन्ग ‘ऊँ अंटावा’ के लिए सबसे ज्यादा तारीफ मिली थी। इस गाने ने रातों-रात सामंथा को टॉप एक्ट्रेस बना दिया था। अब वह ओटीटी पर सबसे ज्यादा फ़ीस लेने वाली पहली एक्ट्रेस बन गई है।

फिल्मी दुनिया से जुड़े सितारे अपनी प्रोफेशनल जिंदगी के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। कभी इनकी लव लाइफ चर्चा का विषय बन जाती है तो कभी इनकी शादी, तलाक लाइमलाइट लुटते हैं। आज हम आपको बताएंगे साउथ इंडस्ट्री की एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में जिन्होंने अपनी जिंदगी में कई दर्द झेले लेकिन वर्तमान में वह एक्टिंग की दुनिया की क्वीन कहीं जाती है। इतना ही नहीं बल्कि वह भारत की सबसे महंगी अभिनेत्री की लिस्ट में भी शुमार है। तो आईए जानते हैं इस खूबसूरत एक्ट्रेस के जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें?

बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को टक्कर देती है ये हसीना 

दरअसल, हम बात कर रहे हैं साउथ इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु के बारे में। वह बॉलीवुड और साउथ की कई सुपरहिट फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी है। समांथा को फिल्म ‘पुष्पा’ में आइटम सॉन्ग ‘ऊँ अंटावा’ के लिए सबसे ज्यादा तारीफ मिली थी। इतना ही नहीं बल्कि इस गाने ने रातों-रात सामंथा को बड़ी एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल कर दिया था। 

कभी खाने के लिए भी तरसी है सामंथा

बहुत कम लोग जानते हैं कि फर्राटेदार इंग्लिश बोलने वाली यह एक्ट्रेस बहुत कम पढ़ी लिखी है। जी हां.. सामंथा रुथ प्रभु पढ़ाई में बहुत अच्छी थी और उन्होंने दसवीं क्लास में टॉप भी किया था, लेकिन उनके घर के हालात कुछ ऐसे थे कि 12वीं के बाद उनके माता-पिता उनका खर्चा नहीं उठा सके जिसकी वजह से उनकी पढ़ाई बीच में ही रुक गई। इसी बीच सामंथा ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और धीरे-धीरे वह फिल्म इंडस्ट्री की क्वीन बन गई। 

सामंथा रुथ प्रभु ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया था कि, उनके जीवन में एक ऐसा भी वक्त आया था जब उनके पास खाने के लिए बिल्कुल भी पैसे नहीं थे। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने महीनों तक केवल दिन में एक बार ही खाना खाकर गुजारा किया। हालांकि अब सामंथा की किस्मत पलट चुकी है और वह सबसे महंगी अभिनेत्री की लिस्ट में शामिल हो गई है।

ओटीटी पर सबसे ज्यादा फ़ीस लेती है सामंथा 

दरअसल, सामंथा रुथ प्रभु ओटीटी प्लेटफॉर्म की सबसे महंगी एक्ट्रेस है। उन्होंने ‘राज एंड डीके’, ‘द फैमिली मैन-2’ के लिए करीब 4 करोड रुपए चार्ज किए थे। अब वह जल्द ही ‘सिटाडेल इंडिया’ में काम करेगी जिसमें उनकी फीस की काफी बढ़ोतरी हुई है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सामंथा इसके लिए करीब 10 करोड़ की फीस ले रही है। ऐसे में ये कहा जा रहा है कि, सामंथा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली एक्ट्रेस बन गई है। बता दें, इससे पहले राधिका आप्टे के नाम यह ख़िताब था। उन्होंने एक वेब सीरीज के लिए 4 करोड रुपए लिए थे जबकि सुष्मिता सेन ने 2 करोड़ लिए थे। लेकिन अब सामंथा ने इन सब का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

4 साल में टूटी सामंथा की शादी 

बात करें सामंथा की निजी जिंदगी के बारे में तो उन्होंने मशहूर अभिनेता नागा चैतन्य के साथ शादी रचाई थी। दोनों की शादी साल 2017 में हुई थी लेकिन महज 4 साल के बाद ही इन दोनों का तलाक हो गया। गौरतलब है कि नागा चैतन्य मशहूर अभिनेता नागार्जुन के बेटे हैं। चैतन्य खुद साउथ की कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं। सामंथा और चैतन्य ने करीब 10 साल तक एक दूसरे को डेट किया था, लेकिन शादी के बाद महज 4 साल में इनका रिश्ता टूट गया।

Latest Posts

ये भी पढ़ें