‘कबूतर जा जा’ के शूट में रो पड़े थे Salman Khan, 35 साल बाद एक्टर का खुलासा, जानें क्या थी वजह?

सलमान के साथ-साथ इस फिल्म में भाग्यश्री मुख्य किरदार में नजर आई थी। इस फिल्म के लिए भाग्यश्री को आज भी जाना जाता है।

1989 में रिलीज हुई फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाढ़ दिए थे। यह वही फिल्म है जिसने सुपरस्टार सलमान खान के करियर में भी चार-चार लगा दिए थे। इससे पहले सलमान खान कुछ फिल्मों में काम कर चुके थे लेकिन ‘मैंने प्यार किया’ के माध्यम से वह रातोंरात सुपरस्टार बन गए थे। फिल्म को रिलीज हुए 35 साल का समय हो गया है और पहली बार सलमान खान ने खुलासा किया कि इस फिल्म के गाने ‘कबूतर जा जा’ के दौरान वह रोने लगे थे। तो चलिए जानते हैं क्या है सलमान खान से जुड़ा ये पूरा मामला?

क्या बोले सलमान खान?
दरअसल, हाल ही में सलमान खान ने Hello! Indo-Arabia से बातचीत की। इस दौरान सलमान खान ने अपनी पहली फिल्म मैंने प्यार किया का जिक्र किया जिसमें उन्होंने इस फिल्म के गाने ‘कबूतर जा जा’ से जुड़ी घटना याद की। साथ ही अपने फैंस को बताया कि वह इस गाने की शूटिंग के दौरान रोने लगे थे।

सलमान खान ने कहा कि, “मैं तब करीब 18 वर्ष का था और ‘कबूतर जा जा जा’ गाने की शूटिंग एक यादगार पल था। एक ऐसा पल आया, जब मुझे अचानक महसूस हुआ कि यह रोल तो मेरे लिए ही है। फिल्म की नई पीढ़ी के दौरान मैं उस रोल में सिर्फ जैकी श्रॉफ या अनिल कपूर की कल्पना करता था। मैं अपने लिए बड़ी फिल्मों में बड़े रोल में कल्पना ही नहीं कर पाता था। लेकिन, वह पल पहली बार था, जब मुझे वास्तव में लगा कि हां, मैं यह कर सकता हूं। मेरी आंखों में आंसू आ गए थे।”

सलमान की अपकमिंग फिल्म
बता दे, सलमान के साथ-साथ इस फिल्म में भाग्यश्री मुख्य किरदार में नजर आई थी। इस फिल्म के लिए भाग्यश्री को आज भी जाना जाता है। सलमान खान लंबे समय से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं और अभी भी उनका जलवा बरकरार है। जल्द ही अभिनेता को फिल्म ‘सिकंदर’ में देखा जाएगा।

ये भी पढ़ें: जब ऐश्वर्या के खातिर विवेक को दुश्मन समझ बैठे Salman, पिता सलीम खान ने कहा-उसे कोई और ले गया ये आपस में लड़े..

ताज़ा ख़बरें