Rohit Roy का भाई Ronit Roy को लेकर बड़ा खुलासा, बोले 7 से 8 साल भाई के करियर का सबसे बुरा दौर था जब उनके पास काम नहीं था

रोनित राय ने फिल्म इंडस्ट्री में 90 के दशक में अपने करियर की शुरूआत हिट फिल्म से की थी। इस फिल्म की सफलता के बावजूद रोनित बोस रॉय को कई सालों तक काम नहीं मिला था

Rohit Bose Roy Talks About Ronit Roy Career: सिनेमा इंडस्ट्री में कई ऐसे भाई बहनों की जोड़ियां हैं। जिसमें से एक कामयाब है तो दूसरा असफल। इनमें एक्ट्रेस काजोल की बहन तनिषा मुखर्जी,शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी जबकि वहीं भाइयों की कुछ जोड़ियां यहां काम कर रही हैं। जिनमें रोहित और रोनित रॉय का नाम सबसे ऊपर है। दोनों भाइयों ने फिल्मों के साथ ही साथ टीवी में भी काफी काम किया है। बात अगर रोनित रॉय की करें, तो रोनित ने फिल्म इंडस्ट्री में 90 के दशक में अपने करियर की शुरूआत हिट फिल्म से की थी। उस फिल्म का नाम था जान तेरे नाम, जो 1992 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की सफलता के बावजूद रोनित बोस रॉय को कई सालों तक काम नहीं मिला था।

रोनित रॉय के भाई रोहित रॉय ने हाल ही में मशहूर यूट्यूबर सिध्दार्थ कनन को एक इंटरव्यू दिया है। जिसमें उन्होने अपने और भाई रोनित के करियर के बारे में विस्तार से बातें की हैं और कई चीजों का खुलासा किया है। रोहित ने भाई रोनित के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होने 1992 में जान तेरे नाम जैसी हिट फिल्म दी थी। बावजूद इसके उन्हे करीब 10 सालों तक काम नहीं मिला था। इस दौरान उन्हे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। रोनित को इस बाद 2002 में एकता कपूर के सीरियल कसौटी जिंदगी की से शोहरत हासिल की। इस धारावाहिक की कामयाबी के बाद भी रोनित कई दूसरे कामयाब सीरीयल्स का हिस्सा बने। जिसमें क्योकि सास भी कभी बहू थी टीवी शो का नाम भी शामिल है।

रोहित ने कहा कि इससे पहले करीब 7-8 सालों का वक्त रोनित के लिए काफी उतार चढाव व संघर्ष वाले थे। फिल्म वालों ने रोनित को करीब करीब रिजेक्ट कर दिया था। लोग मुझसे कहते थे कि रोहित आप टीवी पर स्टार हो लेकिन आपका भाई अभी तक संघर्ष कर रहा है। वो अपना मुकाम नहीं बना पा रहा है। इससे रोहित को काफी बुरा लगता था कि उनके भाई को लोग ऐसा कह रहे हैं। फिर समय ने करवट बदली और रोनित रॉय टेलीविजन के बादशाह बन गए।

रोहित ने अपने इंटरव्यू में ये भी कहा कि दोनों भाइयों के बीच कभी भी कोई मनमुटाव नहीं रहा है। फिर चाहे वो आर्थिक मोर्चे पर ही क्यों ना हो। रोहित अभी हाल ही में खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 का हिस्सा भी बने हैं। पर कुछ इंजरी की वजह से उन्हे शो छोड़ना पड़ा था। बात अगर दोनों भाईयों की करें, तो दोनों की ही टीवी पर अच्छी पकड़ है और दोनों ही शानदार एक्टर हैं। रोनित रॉय को अभी हाल ही में शाहिद कपूर की फिल्म ब्लडी डैडी में देखा गया था।

ये भी पढ़े: Soundous Moufakir के कमेंट पर Aishwarya Sharma ने दिया करारा जवाब, तो Shiv Thakare के फैन ने दी एक्ट्रेस को धमकी

ताज़ा ख़बरें