जब पैदा होते ही दूसरे बच्चे से बदल गई थीं रानी मुखर्जी, ढूंढने के लिए छान दिया था पूरा अस्पताल!

रानी मुखर्जी ने साल 1998 में आई फिल्म 'राजा की आएगी बारात' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया।

बॉलीवुड इंडस्ट्री की पॉपुलर अदाकारा रानी मुखर्जी को भला कौन नहीं जानता? खूबसूरत स्माइल, दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली रानी मुखर्जी ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है। वर्तमान में वह एक बेटी की मां बन गई है, लेकिन आज भी फिल्मी दुनिया में एक्टिव है। आज 21 मार्च को रानी का जन्मदिन भी है। ऐसे मौके पर हम आपको बताएंगे रानी के जीवन से जुड़ा एक ऐसा किस्सा जब वह किसी दूसरे बच्चे से बदल गई थी। चलिए जानते हैं आखिर क्या था यह मामला?

फ़िल्मी परिवार है रानी
गौरतलब है कि रानी मुखर्जी एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती है। उनके पिता राम मुखर्जी हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्देशक और निर्माता रह चुके हैं। रानी दो भाई-बहन है। उनके भाई का नाम राजा मुखर्जी है। इसके अलावा मशहूर अभिनेत्री काजल मुखर्जी, अयान मुखर्जी उनके कजिन है। बता दे रानी ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान अपने बचपन से जुड़ा किस्सा साझा किया था। उन्होंने बताया था कि जब उनका जन्म हुआ था तो एक पंजाबी परिवार से उनके अदला-बदली हो गई थी। हालांकि उनकी मां ने उन्हें तुरंत पहचान लिया और बताया कि यह उनका बच्चा नहीं है।

रानी ने खुद साझा किया था किस्सा
रानी ने अपने बयान में कहा था कि, “जब मैं पैदा हुई थी तो मैं एक पंजाबी परिवार के रूम में फंस गई। तब मेरी मां मुझे वहां से लेकर आई। दरअसल, ये एक बड़ी दिलचस्प कहानी है कि मैं अस्पताल में एक्सचेंज हो गई थी। मेरी मां ने जब उस दूसरे बच्चे को देखा तो उन्होंने कहा कि ये मेरा बच्चा नहीं है। इसकी भूरी आंखें नहीं हैं। जाओ मेरा बच्चा ढूंढ कर लाओ। जब मेरी मां ने मुझे ढूंढना शुरू किया तो एक पंजाबी फैमिली मिली जिन्हें आठवीं बार बेटी हुई थी। मैं वहां पर थी। अभी भी वो लोग कई बार मजाक करते हैं कि तुम तो पंजाबी हो। मेरी ही गलती से तुम हमारे परिवार में आ गई हो।” तो इस तरह से रानी मुखर्जी वापस अपने परिवार के पास आ गई।

मशहूर निर्देशक की है पत्नी
बता दें, रानी मुखर्जी ने साल 1998 में आई फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। बात करें रानी के निजी जीवन के बारे में तो उन्होंने मशहूर फ़िल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा के साथ शादी रचाई है। कपल की एक बेटी भी है जिसका नाम आदिरा है।

ये भी पढ़ें: Rani होती ‘बच्चन परिवार’ की बहू, इस कारण टूट गया रिश्ता, शादी के बाद अभिषेक ने कहा था- मैं आज भी तुम्हें..

ताज़ा ख़बरें