Raaj Kumar को फिल्मों में आने के फैसले का कभी कोई पछतावा नहीं रहा, जानिए हमेशा प्रोड्यूसर की पसंद रहे अभिनेता की कहानी

हिंदी सिनेमा में अभिनेता राजकुमार अपने शानदार अभिनय और खास किस्म के संवाद अदाएगी के लिए जाने जाते हैं। जो फिल्मों के फ्लॉप होने के बावजूद फीस में कोई कमी नहीं करते थे

Raaj Kumar Candid Talks On His Career & Movies: हिंदी सिनेमा में अभिनेता राजकुमार को उनके बेहतरीन संवाद अदायगी के लिए जाना जाता है। जो काफी बिंदास भी था। राज कुमार के सामने बड़े बड़े एक्टरो की बोलती बंद हो जाती थी। आठ अक्टूबर 1926 को जन्मे अभिनेता राजकुमार पहले मुंबई में एक सब इंस्पेक्टर थे। जानकारी के मुताबिक जब उनकी मुलाकात कुछ फिल्मी लोगों से हुई, तो उन लोगों को राजकुमार काफी दिलचस्प लगे और फिर फिल्मों में काम करने का सुझाव उन्हे दिया गया। हालाकि तब राज कुमार को फिल्मों का कोई शौक नहीं था लेकिन कहते हैं कि किस्मत उस वक्त राज कुमार के साथ थी और धीरे धीरे वो फिल्मों की तरफ आकर्षित हो गए। लहरें से खास बातचीत में राज कुमार ने इस बारे में बताया था कि कैसे उनकी मुलाकात कुछ लोगों से हुई और फिर वो फिल्मों की तरफ आ गए।

इसी बातचीत में अभिनेता राज कुमार ने ये भी कहा कि उन्हे अपने फिल्म करियर में कभी भी इस बात का अफसोस नहीं रहा कि उन्होने फिल्मों में काम करने का फैसला लिया था। अभिनेता ने अपने फिल्मी सफर में मदर इंडिया की कामयाबी के बाद शोहरत के पायदान पर धीरे धीरे चढ़ते चले गए। मदर इंडिया में राज कुमार के साथ नरगिस, सुनील दत्त और राजेंद्र कुमार भी लीड रोल में थे। मदर इंडिया के बाद राजकुमार दिलीप कुमार और वैजयंतीमाला के साथ फिल्म पैगाम में सहायक अभिनेता के तौर पर नजर आए। ये फिल्म खूब सराही गई थी। पैगाम के बाद घराना,काजल,वक्त,दिल एक मंदिर जैसी कामयाब फिल्मों ने राज कुमार को बड़े अभिनेताओ की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया।

राज कुमार ने लहरें को दिए अपने इंटरव्यू में कहा था कि उन पर बात का कभी फर्क नहीं पड़ता था कि उनकी फिल्म फ्लॉप हो रही है या हिट। राज कुमार का मानना था कि फिल्में उनकी भले ही फ्लॉप हो लेकिन वो कभी फ्लॉप नहीं थे। इसलिए वो अगली फिल्म साइन करने के लिए अपनी फीस बढ़ा देते थे। जब प्रोड्यूसर ये कहते कि राज कुमार साहब आपकी पिछली फिल्म तो फ्लॉप रही है तो फिर फीस क्यों बढ़ा रहे हैं। इस पर राज कुमार कहते कि फिल्में फ्लॉप हो रही हैं मैं तो फ्लॉप नहीं हूं ना। लहरें से बात करते हुए राज कुमार ने ये भी कहा कि वो कभी किसी अभिनेता से प्रेरित नहीं रहे हैं बल्कि वो सभी का सम्मान करते हैं क्योंकि सभी के अभिनय का अपना एक तरीका है।

राज कुमार को हमेशा खुला आसमान,पहाड़ों और प्राकृतिक नजारों को देखना पसंद रहा है। राज कुमार का खुद मानना था कि वो कैमरे के पीछे काम नहीं कर सकते, क्योंकि कैमरे के पीछे काम करने वालों चाहे वो फिर निर्देशक हो या फिर निर्माता, उन्हे खास किस्म की खासियत होनी चाहिए, जो मुझमें नहीं है। राज कुमार का लहरें के साथ दिए ये पूरा इंटरव्यू आप लहरें पोडकास्ट पर देख सकते हैं।

ये भी पढ़े: प्रेग्नेंट हुई तो बॉयफ्रेंड ने छोड़ा, फिर बिन ब्याही मां बनी थीं Neena, अब 64 की उम्र में बनी टॉप एक्ट्रेस!

ताज़ा ख़बरें