प्रोड्यूसर्स Amitabh Bachchan को फिल्म में हीरो की तरह लॉन्च नहीं करने चाहते थे, कुछ बड़ी फिल्मों से अमिताभ को बाहर भी कर दिया गया था: Prem Chopra

बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ को अपने शुरुआती फिल्मी करियर में काफी पापड़ बेलने पड़े हैं।

Producers not wanted Amitabh Bachchan  as a hero in  film: बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर प्रेम चोपड़ा जिन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ कई बड़ी फिल्मो में काम किया है। प्रेम ने अमिताभ के साथ मर्द, दोस्ताना और नसीब जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। प्रेम और अमिताभ एक साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में आए थे, इन दोनों में काफी अच्छी दोस्ती भी थी। यह दोनों एक्टर बॉलीवुड में स्टार बन गए थे। अमिताभ तो बॉलीवुड के हीरो बन गए थे। लेकिन अमिताभ को कोई भी प्रोड्यूसर हीरो नहीं बनाना चाहता था, इस बात का खुलासा प्रेम चोपड़ा ने किया है। 

प्रेम चोपड़ा ने हाल ही में न्यूज 18 से बातचीत करते हुए अमिताभ बच्चन के शुरुआती फिल्मी करियर के बारे में बताया है। प्रेम ने बताया कि, ‘’जब अमिताभ फिल्म इंडस्ट्री में आए थे और संघर्ष कर रहे थे, तब कोई भी हीरो साइड रोल नहीं  करना चाहता था। लेकिन अमिताभ बच्चन फिल्मों में किसी भी प्रकार के किरदारों को करने के लिए तैयार थे। अमिताभ फिल्मों में काम करने को लेकर इतने उत्सुक थे कि वे मनोज कुमार की एक बड़ी फिल्म में बहुत छोटा सा रोल करने के लिए तैयार थे।’’

इसके अलावा प्रेम ने बताया कि कैसे प्रोड्यूसर्स उन्हें फिल्मों में हीरो की तरह लॉन्च नहीं करना चाहते थे। प्रेम ने कहा कि, ‘’अमिताभ को कोई भी बड़ा प्रोड्यूसर उन्हें अपनी फिल्म में एक हीरो की तरह लॉन्च नहीं करना चाहता था। प्रोड्यूसर्स का मानना था कि अमिताभ एक हीरो मैटेरियल नहीं हैं और उन्हें फिल्म में एक हीरो की तरह बेचा नहीं जा सकता है। इसके चलते अमिताभ को कई बड़ी फिल्मों में से भी निकाल दिया गया था। उनकी जगह एक स्टार को फिल्म में कास्ट कर लिया जाता था।’’

वैसे आपको बता दें कि, अमिताभ ने कई बार खुद इन बातों जिक्र किया है। अमिताभ ने बताया है कि 70 के दशक में कैसे उन्हें बड़ी फिल्मों से बाहर कर दिया गया था। लेकिन इसके बावजूद वे बॉलीवुड के मेगास्टार बने। 

ये भी पढ़ें: Salim–Javed ने पहचाना था Raj Babbar का टैलेंट, इस वजह Namak Halaal से राज बब्बर को कर दिया गया था बाहर

ताज़ा ख़बरें