Salman से प्रेम कर तबाह हो गई ये 2 एक्ट्रेस, लेकिन अभिनेता को नहीं पड़ा फर्क, एक्टर के करीबी का खुलासा!

करियर की शुरुआत में सलमान खान ने पॉपुलर पाकिस्तानी एक्ट्रेस सोमी अली को डेट किया था। दोनों लंबे समय तक एक दूसरे के साथ इश्क में थे।

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दबंग स्टार सलमान खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने निजी जीवन के कारण भी काफी लाइमलाइट में रहे हैं। उनके अफेयर्स कभी किसी से नहीं छुपे, चाहे फिर वह पापुलर एक्ट्रेस सोमी अली, संगीता बिजलानी और ऐश्वर्या के साथ हो या फिर जैकलीन फर्नांडीज, कैटरीना कैफ और जरीन खान जैसी अभिनेत्री के साथ हो। हर किसी के साथ उनका रिश्ता जुड़ा लेकिन जल्द ही टूट भी गया। अब इस पर पहली बार सलमान के साथ फिल्म ‘बागी’ में काम कर चुके एक्टर प्रदीप रावत ने खुलासा किया। तो चलिए जानते हैं प्रदीप रावत ने क्या कहा?

सोमी अली से था पहला प्यार
बता दें, करियर की शुरुआत में सलमान खान ने पॉपुलर पाकिस्तानी एक्ट्रेस सोमी अली को डेट किया था। दोनों लंबे समय तक एक दूसरे के साथ इश्क में थे। रिपोर्ट की माने तो सोमी अली खुद पाकिस्तान से सलमान खान के लिए ही भारत आई थी और यहां पर भी सलमान के साथ रही भी लेकिन जल्दी ही इनका रिश्ता भी टूट गया।

सोमी अली खान संग सलमान के ब्रेकअप को लेकर प्रदीप रावत ने कहा कि, “सलमान खान बड़े दिलवाले हैं। वह कमाल के इंसान हैं। सोमी अली से जब ब्रेकअप हुआ था तो सलमान खान पर कुछ खास असर नहीं पड़ा था, लेकिन सोमी अली का दिल बुरी तरह टूट गया था। उन पर ज्यादा बीती थी। सलमान खान बहुत हैंडसम हैं। उनमें कोई कमी नहीं है। सोमी अली और सलमान मेरे दोस्त थे। दोनों मुझे अपनी-अपनी स्टोरी सुनाते थे।”

संगीता से होने वाली थी शादी
इसके बाद सलमान ने पापुलर एक्ट्रेस संगीता बिजलानी को डेट किया। कहा जाता है कि संगीता बिजलानी एक ऐसी एक्ट्रेस रही है जिसके साथ सलमान की शादी फिक्स हो गई थी लेकिन शादी होते-होते रह गई और यह दोनों एक दूसरे से अलग हो गए संगीता बिजलानी संग सलमान की ब्रेकअप को लेकर प्रदीप रावत ने बताया कि, “जाहिर तौर पर संगीता बिजलानी पर ज्यादा असर पड़ा था। सलमान जैसे इंसान को कौन खोना चाहेगा।’

प्रदीप से पूछा गया गया कि क्या सलमान खान हार्टब्रेकर थे? इसके जवाब में उन्होंने कहा, “ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। कभी-कभी स्थिति ऐसी होती है कि कई चीजें अनजाने में हो जाती हैं। कुछ गलतफहमियां हो जाती हैं। सलमान बहुत साफ दिल वाले इंसान हैं। वह किसी को चोट नहीं पहुंचा सकते हैं।”

बात करें सलमान के काम के बारे में तो आखरी बार उन्हें फिल्म ‘टाइगर-3’ में देखा गया था। अब वह जल्द ही फिल्म ‘सिकंदर’ में नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें: ‘कबूतर जा जा’ के शूट में रो पड़े थे Salman Khan, 35 साल बाद एक्टर का खुलासा, जानें क्या थी वजह?

ताज़ा ख़बरें