Pooja Bhatt के जन्मदिन पर जानिए उनके फिल्मी डेब्यू, पिता Mahesh Bhaat और Nepotism पर एक्ट्रेस की बेबाक राय

24 फरवरी 1972 को जन्मी पूजा भट्ट अब 52 साल की हो चुकी हैं। इस मौके पर चलिए जानते हैं पूजा भट्ट के कुछ ऐसे विवादों को जिनसे वो कभी उबर नहीं पाई

Pooja Bhatt Exclusive And Rare Interview: गुजरे जमाने की अभिनेत्री पूजा भट्ट ने बहुत ही कम उम्र में लीड एक्ट्रेस का रोल करना शुरू कर दिया था और फिल्म सड़क की कामयाबी के बाद तो पूजा भट्ट का शुमार बडी कामयाबी अदाकाराओं में भी होने लगा था। पूजा भट्ट के करियर को आगे बढ़ाने में उनके निर्देशक पिता महेश भट्ट का अहम रोल था। पिता महेश भट्ट ने बेटी पूजा का फिल्म डैडी से फिल्म जगत में इंट्रोड्यूस किया था। डैडी के बाद पूजा भट्ट ने कई हिट्स दिए थे, पर पूजा की शराब और ड्रग के सेवन की आदत ने उन्हे जल्द ही नंबर वन की रेस से ना सिर्फ बाहर कर दिया बल्कि उनकी लाइफ भी खराब हो गई।

हालाकि कई सालों के अथक प्रयास के बाद पूजा भट्ट ने ड्रग औऱ शराब की लत छोड तो दी, पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी। 24 फरवरी 1972 को जन्मी पूजा भट्ट अब 52 साल की हो चुकी हैं। इस मौके पर चलिए जानते हैं पूजा भट्ट के कुछ ऐसे विवादों को जिनसे वो कभी उबर नहीं पाई। पूजा भट्ट सबसे ज्यादा विवादों में तब आ गई जब उन्होने एक मैगजीन के लिए अपने पिता महेश भट्ट के साथ किसिंग सीन का फोटोशूट करवाया। बाद में पिता महेश भट्ट की ओऱ से ये बयान भी आया कि अगर पूजा मेरी बेटी ना होती तो मैं उससे शादी कर लेता।

महेश भट्ट के इस बयान के बाद उनकी काफी किरकिरी भी हुई थी। इस घटना के बाद पूजा भट्ट का एक न्यूड पेंटिंग फोटोशूट भी सामने आया। जिसे लेकर भी खूब हंगामा हुआ था। पूजा की लव लाइफ को लेकर भी खूब बवाल हुआ था।पहले पूजा का नाम आशिकी ब्वॉय राहुल रॉय के साथ जुड़ा बाद में रणवीर शूरी के साथ, लेकिन पूजा ने महेश मखीजा के साथ शादी कर इन सब पर विराम लगा दिया। शादी के करीब 11 सालों बाद पूजा ने महेश से तलाक ले लिया। पूजा अब सिंगल अपनी जिंदगी को पटरी पर ला चुकी हैं। अभी हाल ही में पूजा भट्ट बिग बॉस 17 में बतौर प्रतियोगी नजर आई थी। पूजा के इस जन्मदिन पर लहरें रेट्रो आपके लिए एक पुराना वीडियो लेकर आया है।

इस वीडियो में पूजा भट्ट मशहूर निर्देशख लॉरेंस डिसूजा के साथ एक गाने की शूटिंग कर रही हैं। पूजा ने लॉरेंस के साथ संबंध नाम की एक फिल्म की थी। जो काफी विवादों में थी। बाद में इसका नाम बदलकर सनम तेरी कसम कर दिया गया और फिल्म 2009 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में पूजा सैफ अली खान और अतुल अग्निहोत्री के साथ नजर आई थी। पूजा ने इसी गाने की ऑन लोकेशन शूटिंग के दौरान लहरें को दिए एक खास इंटरव्यू में अपने फिल्मी डेब्यू और नेपोटिज्म को लेकर प्रतिक्रिया दी थी। पूजा भट्ट का ये पूरा इंटरव्यू आप लहरें पोस्टकास्ट पर देख सकते हैं। जबकि लॉरेंस डिसूजा के साथ गाने की शूटिंग का वीडियो आप लहरें रेट्रो यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।

ये भी पढ़े: Ashutosh Gowariker’s Birthday: कभी ऑस्कर तक की एंट्री पाने वाले Director ने Jodhaa Akbar विवाद पर इसलिए नहीं मांगी थी माफी

ताज़ा ख़बरें