‘एक टेक के बाद दूसरा टेक नहीं देते थे Rishi, सेट पर देते थे खूब गालियां…’ Nana Patekar ने बताई सच्चाई!

ऋषि कपूर अभी दुनिया में नहीं रहे। उन्हें कैंसर हो गया था जिसके बाद साल 2020 में उनका निधन हो गया।

ऋषि कपूर हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। वह बॉलीवुड इंडस्ट्री के रोमांटिक हीरो कहे जाते थे। भले ही आज ऋषि कपूर हमारे बीच ना हो लेकिन उनकी निजी जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने किस्से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। अब इसी बीच मशहूर अभिनेता नाना पाटेकर ने अपने को-एक्टर और ऋषि कपूर के साथ काम करने का अनुभव साझा किया और साथ ही उन्होंने ऋषि कपूर की हरकतों पर खुलासा भी किया। तो चलिए जानते हैं ऋषि और नाना के अनसुने किस्से…

इस फिल्म में साथ नजर आए थे नानाऋषि
दरअसल, ऋषि कपूर और नाना पाटेकर ने एक साथ फिल्म ‘हम दोनों’ में काम किया था। यह फिल्म 1995 में रिलीज हुई थी जो बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी। फिल्म में नाना पाटेकर के साथ साथ ऋषि कपूर मुख्य किरदार में थे। अब हाल ही में हुए इंटरव्यू के दौरान नाना पाटेकर ने ऋषि कपूर को याद किया। साथ ही उन्होंने यह बताया कि वह गुस्से वाले अभिनेताओं में थे। वह एक से ज्यादा टेक नहीं देते थे और यदि उन्होंने एक से ज्यादा टेक दिए हैं तो वह बहुत नाराज हो जाते थे और गालियां देना शुरू कर देते थे।

नाना खोले ऋषि के राज
दरअसल। जब नाना पाटेकर से पूछा गया कि ऋषि कपूर के साथ उनका काम करने का अनुभव कैसा रहा? इस पर उन्होंने कहा कि, “वो बहुत ज्यादा गुस्सा हो जाया करता था, वो एक ही टेक देता था उससे ज्यादा नहीं। हम एक्सटेम्पोर हैं। आप थिएटर वालों की तरह नहीं, क्या बकवास बात करता है, चल। मैंने एक बार उनसे दूसरा शॉट देने के लिए कहा क्योंकि पहला शॉट बहुत ही खराब था। उन्होंने कहा, ‘यहां डायरेक्टर कौन है? शफी या आप? हटाओ यार इसको।”

नाना ने आगे बताया कि, “उन्होंने दूसरा टेक दिया, वो भी खराब था। मैंने उससे कहा, ‘चिंटू ये बकवास है’ तो उसने गाली देना शुरू कर दिया।’ इतनी गन्दी गालियां! पांचवें टेक में वह ऐसा था, ‘अब मैं तुम्हें मारूंगा!’ लेकिन वो सबसे अच्छा टेक था! यही वो टेक था जिसने इस फिल्म तक पहुंचाया। जब मैं डबिंग के लिए आया, तो मैंने उनसे कहा कि देखो इसे बरकरार रखा गया है, और उन्होंने (नाराज होकर) कहा, ‘हां ठीक है यार।’ जब वो इलाज के लिए गए थे उसके बाद हमने बहुत सारी बातें की थी।”

गौरतलब है कि, ऋषि कपूर अब इस दुनिया में नहीं रहे। उन्हें कैंसर हो गया था जिसके बाद उन्होंने न्यूयार्क शहर में अपना इलाज कराया लेकिन साल 2020 में उनका निधन हो गया।

ये भी पढ़ें: जब Mithun के चक्कर में खतरे में पड़ गई थी Rishi Kapoor की जान, छोटे से झूठ ने खड़ी कर दी थी मुसीबत!

ताज़ा ख़बरें