Munawar Faruqui अपने संघर्ष के दिनों को यादकर हुए भावुक, बोले पिता के दीवालिया होने पर उन्होने सड़क पर समोसे भी बेचे हैं

मुनव्वर ने हाल ही एक इंटरव्यू दिया है। जिसमें उन्होने अपने संघर्ष भरे दिन याद किए। संघर्ष भरे दिनों को यादकर कॉमेडियन इमोशनल भी हो गया

Munawar Faruqui Talks About His Struggle Days: अपने अलग तरह के कॉमेडी के लिए मशहूर हुए स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। हालाकि मुनव्वर का नाम कई विवादों से भी जुड़ा रहा है। पर कंगना रनौत की होस्टिंग वाला लॉकअप शो के पहला सीजन इस कॉमेडियन ने जीतकर ये साबित कर दिया कि उनमें कुछ बात जरूर है। ये शो जीतने के बाद मुनव्वर और पॉपुलर हो गए। बावजूद इसके कुछ जगहों पर कॉमेडियन के शो को होने से रोक दिया गया।

मुनव्वर फारूकी ने हाल ही में अपने गाने का अलबम भी रिलीज किया था। जिसमें वो रैपर के अंदाज़ में नजर आए थे। मुनव्वर का ये नया रूप उनके फैन्स के लिए सरप्राइज करने वाला था। फिर भी मुनव्वर ने अपनी रैप गायकी से सभी का दिल जीत लिया। मुनव्वर ने हाल ही एक इंटरव्यू दिया है। जिसमें उन्होने अपने संघर्ष भरे दिन याद किए। संघर्ष भरे दिनों को यादकर कॉमेडियन इमोशनल भी हो गया।

अपने संघर्ष वाले दिनों को याद करते हुए मुनव्वर फारूकी ने कहा कि उनके पिता के दिवालिया होने के बाद परिवार और उन्हे काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी। उनका एक दुकान था, जो पिता चलाते थे। लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाया और सारा पैसा डूब गया। काॉमेडियन ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि उनके पास दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना उस वक्त मुश्किल था।

मुनव्वर ने आगे कहा कि फिर उन्होने घर की हालत सुधारने के लिए समोसे का स्टाल लगाना शुरू किया। अम्मी और दादी घर पर समोचा बनाती थी और फिर मुनव्वर उसके स्टाल पर लाकर बेचते थे। मुनव्वर को इससे काफी दिक्कते होती थी। कभी कभार तो वो तेल से जल भी जाया करते थे। इसलिए उनकी समझ में ये नहीं आया और फिर कॉमेडियन ने कुछ अलग करने की कोशिश की और बाकी आपके सामने है।

ये भी पढ़े: Neha Marda ने पब्लिकली Breastfeeding पर कह दी बड़ी बात, बोली बात जब बेटी की हो तो मैं पति या सास की राय भी…

ताज़ा ख़बरें