Mukesh Khanna Reacts On Shaktimaan Movie Delay: छोटे परदे पर शक्तिमान सीरियल की जबरदस्त कामयाबी से मशहूर हुए अभिनेता मुकेश खन्ना ने इस सीरियल के फिल्मी वर्जन को लेकर शुरू से ही काफी एक्साइटेड हैं। मुकेश खन्ना ने हाल ही में कहा है कि ये फिल्म बहुत बड़े स्तर पर बनाई जाएगी। आपको बता दें कि सोनी पिक्चर्स ने बहुत पहले ही शक्तिमान पर फिल्म बनाने की घोषणा की थी, लेकिन इस पर काम आगे नहीं बढ़ पाया है। शक्तिमान के लीड रोल को लेकर भी एक्टर के चयन को लेकर अभी भी अनिश्चितता बरकरार है। कुछ दिनों पहले खबरें आई थी कि शक्तिमान में रणवीर सिंह लीड रोड निभाएंगा, पर कोई भी आधिकारिक ऐलान इसे लेकर नहीं हुआ है।
अब इस फिल्म को लेकर हो रही देरी पर असली शक्तिमान यानि कि मुकेश खन्ना ने अपनी राय रखी है और कहा कि चूकि इस फिल्म को बहुत बडे़ स्तर पर बनाने की तैयारी चल रही है। करीब 200-250 करोड़ इस फिल्म पर खर्च किए जाने की संभावना है। इस लिए सब कुछ अच्छे तरीके से करने में समय तो लगता है। मुकेश खन्ना ने आगे अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि कोरोना महामारी की वजह से पहले लेट हुआ है और अब इस फिल्म को बड़े लेवल पर बनाने की तैयारियों में डिले हो रहा है। इस फिल्म को सोनी पिक्चर्स बना रहा है जिसने स्पाइडर मैन जैसी फिल्में बनाई हैं। तो जाहिर है कंपनी सब कुछ पूरे विश्वास के साथ करना चाहती है।
मुकेश खन्ना ने ये भी कहा कि वो इस फिल्म को लेकर ज्यादा कुछ खुलासा नहीं कर सकते है क्योकि इससे फिल्म की उत्सुकता कम होगी। बस वो इतना ही जानते हैं कि इस फिल्म को अंतर्राष्ट्रीय कमर्शियल फिल्म बनाने की कोशिश की जा रही है। इसलिए देरी होना लाजमी है। मुकेश खन्ना ने ये भी कहा कि वो लीड हीरो के नाम की घोषणा नहीं कर सकते हैं। फिल्म में असली शक्तिमान मुकेश खन्ना तो रहेंगे ही क्योकि इस बारे में मुकेश खन्ना का कहना है कि उनके बगैर शक्तिमान की कल्पना नहीं की जा सकती ये तो सब को मालुम है।
ऐसे में उम्मीद है कि इस फिल्म को लेकर आधिकारिक घोषणा निर्माता कंपनी जल्द ही करेगी और तभी हमें पता चल पाएगा कि इस सुपरहीरो वाली फिल्म में नायक कौन सा बॉलीवुड का हीरो बनेगा। वैसे जहां तक बात शक्तिमान सीरियल की है तो वो दूरदर्शन का काफी मशहूर धारावाहिक रहा है। जिसने कई सालों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया है। महाभारत के बाद मुकेश खन्ना का यही एक सीरियल काफी मशहूर हुआ है। जिसकी चर्चा हमेशा होती रहती है।
ये भी पढ़े: The Kerala Story के बाद अब फिल्म 72 Hoorain को लेकर विवाद शुरू, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दी तीखी प्रतिक्रिया