Moushumi Chatterjee ने फिल्म Manzil के गाने रिमझिम घिरे सावन से जुड़ा सुनाया किस्सा, शूटिंग के वक्त Amitabh Bachchan मुझ पर हंस रहे थे

मौसमी हमेशा से ही काफी बेबाक और बिंदास रही है। हाल ही में वो कपिल शर्मा शो में नजर आई। जहां उन्होने कपिल से काफी मस्ती की और कई मौकों पर कपिल की बोलती भी बंद कर दी

Moushumi Chatterjee Talks About Manzil Song Shooting: हिंदी सिनेमा की शानदार एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी ने बहुत कम उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। अपनी पहली फिल्म बालिका वधु की ब्लॉकबस्टर कामयाबी के बाद मौसमी चटर्जी जब हिंदी सिनेमा में आई। तब उन्हे शक्ति सामंता ने अपनी फिल्म अनुराग के जरिए इंट्रोड्यूस किया। अपनी पहली हिंदी फिल्म में वो विनोद मेहरा के अपोजिट नजर आई थी। ये फिल्म भी सुपर डुपर हिट रही थी और इसके बाद तो मौसमी चटर्जी ने कभी पीछे मुडकर नहीं देखा। मौसमी हमेशा से ही काफी बेबाक और बिंदास रही है। हाल ही में वो कपिल शर्मा शो में नजर आई। जहां उन्होने कपिल से काफी मस्ती की और कई मौकों पर कपिल की बोलती भी बंद कर दी।

कपिल शर्मा से बातचीत में मौसमी चटर्जी के साथ रीना रॉय भी थी। कपिल ने इस मौके पर मौसमी के सदाबहार गाने रिमझिम घिरे सावन से जुड़ा सवाल पूछ लिया और कहा कि गाने की शूटिं के वक्त अमिताभ बच्चन के बड़े बड़े कदमों के पीछे वो कैसे चल रही थी। तब मौसमी ने इससे जुड़ा बहुत ही मजेदार किस्सा शेयर किया और कहा कि इस गाने की शूटिंग असली भारी बरसात के बीच की गई थी। तब मेकअप के लिए इतने एडवांस सज्जो सामान नहीं थे। आज तो हर चीज वाटरप्रूफ आने लगा है। तब ऐसा नहीं था। शूटिंग के वक्त कभी आइ लाइनर कभी काजल सब बहकर कपड़ों में लग रहा था। इससे कभी चेहरा खराब हो रहा था तो कभी कपडे़। काफी दिक्कतों के बीच इस गाने को शूट किया गया था।

अमिताभ बच्चन के साथ इस गाने की शूटिंग पर मौसमी ने कहा कि मैं उनको नहीं वो मुझे फॉलो कर रहे थे। नहीं तो पता चलता कि कैमरा कहां हैं और मैं कहां हूं। बच्चन साहब बहुत की बुध्दिमान हैं। उन्होने बहुत शानदार तरीके से इस सीन को शूट किया था। एक शॉट के बाद काली लाली सब एक हो जाता था। अमिताभ बच्चन सहित सब मुझपर हंस रहे थे। एक्ट्रेस ने बताया कि शूटिंग के वक्त गाना उन्हे सुनाई नहीं देता था। सिर्फ रूमाल के इशारे से शूटिंग शुरू होती थी। बासु चटर्जी ने बहुत ही अच्छे तरीके से शूटिंग की थी।

मौसमी ने आगे कहा कि उन्हे मुंबई की बारिश पसंद नहीं है। क्योकि मुंबई में बारिश से बस ट्रेन सब बंद हो जाते हैं। नौकरानी भी नहीं आती और घर का सारा काम फिर करना पड़ता है। ऐसे में एक्ट्रेस का गुरूर खत्म हो जाता है। आपको बता दें कि मौसमी ने संगीतकार हेमंत दा के बेटे से शादी की थी। उन्होने कहा कि वो फनी हैं लेकिन हनी नहीं है। मौसमी ने आगे कहा कि रीना रॉय के साथ उन्होने एक ही फिल्म की है। उसका नाम था प्यासा सावन।

ये भी पढ़े: Jee Le Zaraa से Priyanka Chopra और Katrina Kaif हुई बाहर, Alia को बताया जिम्मेदार, Anushka और Kiara के शामिल होने की खबर

ताज़ा ख़बरें