Moushumi Chatterjee Breaks Silence On Affair With Vinod Mehra: जब से हिंदी सिनेमा अस्तित्व में आया है। तभी से हीरो और हीरोइन के अफेयर की खबरें हम सुनते आ रहे हैं। किसी में सच्चाई होती है। तो कोई महज अफवाह साबित होती है। फिर चाहे वो बॉम्बे टॉकीज की मालकिन देविका रानी और नजम उल हसन का अफेयर हो जिसने एक लैब असिस्टैंट अशोक कुमार को हीरो बना दिया था। या फिर राज कपूर और नरगिस, धर्मेंद्र व मीना कुमारी,राजेश खन्ना व टीना मुनीम, अमिताभ बच्चन और रेखा ऐसे कई नाम है। जो इस बात का प्रमाण है कि हिंदी सिनेमा और दर्शक इस तरह की खबरों को सुनने के लिए आदी हो गए हैं। इसी फेहरिस्त में 70 के दशक की मशहूर अदाकारा मौसमी चटर्जी का भी आता है।
हालाकि मौसमी चटर्जी की शादी 15-16 साल की उम्र में हो गई थी और वो 17 साल की उम्र में मां भी बन चुकी थी, लेकिन जब फिल्म अनुराग से 1973 में मौसमी चटर्जी ने हिंदी सिनेमा में कदम रखा। तब मौसमी के शादी के बाद कईयों के साथ अफेयर की खबरें बी-टाउन की चर्चा का विषय बनने लगे। इनमें रंजीत मुलिक से लेकर जीतेंद्ग,संजीव कुमार और विनोद मेहरा के साथ मौसमी के अफेयर की अफवाहे उड़ने लगी थी। हालाकि इस पर कभी किसी ने कुछ रियक्ट नहीं किया था। पर शायद पहली बार मौसमी ने अपने इन अफेयर्स की सच्चाई पर बातचीत की है। सीनियर पत्रकार भारती एस प्रधान के साथ लहरें के लिए की गई खास बातचीत में मौसमी ने इस बारे में विस्तार से बात की है और मामले की सच्चाई से पर्दा उठाया है। साथ ही ये भी कहा कि मैं हर किसी का मुंह तो बंद नहीं कर सकती हूं।
मौसमी चटर्जी ने लहरें से खास बातचीत में कहा कि विनोद मेहरा तो हमारी शादी में नहीं आए थे। वो बहुत ही अच्छे इंसान थे। वो और बाबू (पति जयंत मुखर्जी) एक साथ जेवियर कॉलेज में पढ़ते थे। तो हमारे घर आना जाना लगा रहता था और उनका घर हमारी बिल्डिंग में ही था। कभी कभी तो वो सिर्फ नेकर पहन कर आ जाता था। मौसमी ने आगे कहा कि उनके कुछ पुरूषों से लिंकअप रहे हैं। उन दिनों लोगों का कहना था कि मैं कलकत्ता में रंजीत मुलिक के साथ रोमांटिक रूप से इनवॉल्व हूं। मुझे में शादीशुदा जिंदगी में कभी किसी चीज की कमी नहीं रही है कि मैं बाहर निकल कर उसे खोजती रहूं, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि मैं जिंदगी में कभी गलत नहीं थी। आपको बता दें कि एक बार तो राजेश खन्ना ने भी मजाकिया लहजे में मौसमी से पूछा था जब वो प्रेग्नेंट थी कि ये बच्चा विनोद मेहरा का है क्या?
मौसमी ने आगे कहा कि मुझे जब भी इसका ऐहसास होता था कि मैं गलत रास्ते पर हूं। मैं तुरंत वापस आ जाती थी। इसी कड़ी में विनोद मेहरा आखिरी इंसान थे। जिसके साथ में रोमांटिक तौर पर जुड़ी थी। इसके अलावा मौसमी ने कहा कि एक बार एक पत्रिका ने लिखा दिया था कि मैं जीतेंद्र के साथ रंगे हाथ पकड़ी गई थी। बाद में इसी पत्रिका ने संजीव कुमार के साथ भी कुछ ऐसा ही छापा था। फिर मैंने एडिटर को फोन किया जो बाबू का दोस्त था और बोला कि ये आप तय करेंगे कि कौन सी स्टोरी कैरी करना है। मेरा अफेयर या फिर संजीव कुमार के साथ, ये आप तय कर लेंगे। मैं क्या आपको मूर्ख महिला लगती हैं कि मैं कहीं किसी के साथ जाऊंगी और पकड़ी जाऊंगी। इन सब के बावजूद मौसमी ने अपनी शादीशुदा जिंदगी में कभी आंच नहीं आने दी।
ये भी पढ़े: Shekhar Kapur ने Hit Film Masoom के सीक्वेल पर दिया बड़ा अपडेट, नई जेनरेशन को लिए तोहफा होगी ये फिल्म