Krantiveer के 29 साल: Nana Patekar की इस फिल्म को डिस्ट्रीब्यूटर सिनेमाघरों में रिलीज नहीं करना चाह रहे थे, फिल्म की आखिरी स्पीच में नाना ने डायलॉग न बोलकर अपने खुद के विचार व्यक्त किए थे

नाना पाटेकर की हिट फिल्म ‘क्रांतिवीर’ को आज 29 साल पूरे हो गए हैं, इस फिल्म मेहुल कुमार ने डायरेक्ट किया था।

Krantiveer completes 29 years facts about the film: बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर नाना पाटेकर की सुपरहिट फिल्म ‘क्रांतिवीर’ को आज 29 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म को आज है कि दिन 22 जुलाई 1994 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म को मेहुल कुमार ने डायरेक्ट किया था। नाना की इस फिल्म को कुछ डिस्ट्रीब्यूटर्स ने सिनेमाघरों में रिलीज करने से मना कर दिया था। लेकिन जब यह फिल्म सिनेमाघरों में लगी तो इसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। तो आज हम आपको नाना की इस बेहतरीन फिल्म से जुड़े कुछ मजेदार किस्से बतायेंगे।

फिल्म क्रांतिवीर से जुड़े कुछ मजेदार किस्से:

1.तिरंगा के सेट पर मेहुल को क्रांतीवीर बनाने का आडडिया आया: मेहुल ने नाना पाटेकर के साथ ‘क्रांतिवीर’ से पहले सा 1993 में आई फिल्म ‘तिरंगा’ में काम किया था। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही मेहुल ने नाना के साथ मेन लीड में एक फिल्म बनाने के बारे में सोचा था। इसके बाद मेहुल ने नाना के साथ क्रांतिवीर बनाई।

2.डिस्ट्रीब्यूटर फिल्म को रिलीज नहीं करना चाहते थे: कुछ क्षेत्रों के डिस्ट्रीब्यूटर नाना की इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज नहीं करना चाह रहे थे, क्योंकि उन्हें लग रहा था कि नाना इतने बड़े स्टार नहीं है कि वे अपने दाम पर एक फिल्म चला सकें। हालांकि, फिल्म के डायरेक्टर मेहुल कुमार ने डिस्ट्रीब्यूटर्स के घाटे की जिम्मेदारी खुद लेने का फैसला लिया, इसके बाद जब फिल्म रिलीज हुई तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की। इसके बाद जो डिस्ट्रीब्यूटर्स फिल्म को रिलीज नहीं करना चाहते थे, वे भी इस फिल्म को रिलीज करने के लिए तैयार हो गए थे। 

3.’आ गए मौत का तमाशा’ वाला डायलॉग अचानक बोला गया: नाना पाटेकर ने डायलॉग सही से याद नहीं किए हुए थे, लेकिन जब उन्होंने फिल्म के आखिरी सीन में स्पीच देना शुरू की तो जो भी उनके मन में आया, उन्होंने वो बोल दिया। नाना का मानना है कि वे फिल्म में इतनी अच्छी स्पीच इसलिए दे पाए, क्योंकि वे खुद एक बहुत बड़े देशभक्त हैं। 

4.मेन लीड के तौर पर नाना की पहली हिट: मुख्य हीरो के तौर पर यह नाना की पहली हिट फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी। इस फिल्म का बजट लगभग 02 करोड़ रुपए था और फिल्म ने वर्ल्डवाइड लेवल पर 13 करोड़ रुपए की कमाई की थी। 

ये भी पढ़ें: Kshatriya समेत ठाकुरों पर बॉलीवुड में बनीं हैं ये बेहतरीन फिल्में

ताज़ा ख़बरें