Khud-Daar को 41 साल हुए पूरे, Sanjeev Kumar की यह Amitabh Bachchan के साथ आखिरी फिल्म थी

अमिताभ बच्चन की हिट फिल्म खुद्दार को आज 41 साल पूरे हो गए हैं, यह अमिताभ की संजीव कुमार के साथ आखिरी फिल्म थी।

Khud-Daar completes 41 years Facts about the film: बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन की हिट फिल्म खुद्दार को आज 41 साल पूरे हो गए हैं। यह एक एक्शन-ड्रामा फिल्म थी। इस फिल्म को आज है कि दिन 30 जुलाई 1982 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म को रवि टंडन ने डायरेक्ट किया था। तो आज हम अमिताभ की इसी हिट फिल्म से जुड़े कुछ मजेदार किस्से बतायेंगे। 

फिल्म खुद्दार से जुड़े कुछ मजेदार किस्से: 

1.स्टोरी से लेकर डायलॉग सब कादर खान ने लिखा: इस फिल्म की स्टोरी, स्क्रीनप्ले और डायलॉग सब कादर खान ने खुद ही लिखे थे। इस फिल्म में उन्हें स्टोरी, स्क्रीनप्ले और डायलॉग तीनों चीजों का क्रेडिट दिया गया था। 

2. फिल्म में अमिताभ को लगी चोट: ‘मच गया शोर सारी नगरी रे’ सॉन्ग को शूट करने के दौरान अमिताभ बच्चन के सिर में चोट लग गई थी, क्योंकि उन्होंने इस सॉन्ग में मटकी को अपने सिर से फोड़ा था। चोट आने के बावजदू अमिताभ ने अपनी दूसरी फिल्म ‘देश प्रेमी’ के एक सॉन्ग को शूट किया था। 

3.रेखा की जगह परवीन को कास्ट किया गया: इस फिल्म में पहले रेखा को कास्ट किया गया था। इस फिल्म में रेखा एक मराठी लड़की का किरदार निभाने वाली थी, लेकिन किसी कारणवश रेखा को इस फिल्म से निकाल दिया गया और फिर उनकी जगह परवीन बाबी को कास्ट किया गया था। फिर मराठी लड़की के किरदार को एक गोवा की लड़की के किरदार में तब्दील कर दिया गया था, जिसे परवीन ने निभाया था। ऐसा माना जाता है कि इस फिल्म में रेखा को अमिताभ बच्चन ने ही निकालवाया था, क्योंकि उनकी नजदीकियां परवीन से बढ़ रही थी। लेकिन आजतक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई।

4. ‘मच गया शोर सारी नगरी रे’ पहले अमिताभ ने गाया: इस सॉन्ग को पहले अमिताभ बच्चन ने गाया था। लेकिन यह सॉन्ग अमिताभ की आवाज में इतना जंचा नहीं, तो फिर इस सॉन्ग को किशोर कुमार ने गाया था। 

5.सॉन्ग ‘मां का प्यार’: यह सॉन्ग किशोर कुमार ने गाया था, लेकिन इस सॉन्ग को इस फिल्म में यूज नहीं किया गया था। 

ये भी पढ़ें: एक्शन डायरेक्टर Ravi Dewan ने कहा कि Aamir Khan और SRK एक्शन हीरो नहीं थे, Akshay Kumar-Suniel Shetty के बारे में बोली यह बात

ताज़ा ख़बरें