दमदार आवाज़ के मालिक हैं Kabir Bedi, चौथी शादी कर बटोरी थी सुर्खियां

अभिनेता कबीर बेदी आज अपना 76वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर आइए उनके फिल्मी सफर और निजी जिंदगी पर एक नजर डालतें हैं। जो काफी विवादों में रही है

Happy Birthday Kabir Bedi : अभिनेता कबीर बेदी हिंदी सिनेमा के उन अभिनेताओं में से हैं। जिनकी लाइफ बिल्कुल फिल्मी है। 70 के दशक में कबीर बेदी हिंदी और अंग्रेजी फिल्मों का जाना माना चेहरा रहे हैं। कबीर बेदी की जिंदगी का सफर काफी विवादों से भरा हुआ है। मॉडलिंग से अपने कॅरियर का आगाज करने वाले कबीर बेदी ने अपनी जिंदगी में जिसे चाहा, उसे पाकर ही दम लिया। कबीर बेदी चौथी शादी रचाकर सुर्खियां बटोर चुके हैं और उनकी लव लाइफ हमेशा फिल्मी पत्रिकाओं और अखबारों की सुर्खियों में रहे हैं।

कबीर बेदी की शादी की बात की जाए तो उन्होने पहली शादी डांसर प्रोतिमा बेदी से की। पूजा बेदी और सिध्दार्थ प्रोतिमा के ही बच्चे हैं। एक हादसे में प्रोतिमा की मौत हो गई थी। कहते हैं कि कुछ समय तक एक्ट्रेस परवीन बाबी से अफेयर की वजह से इनमें तलाक हो गया था..प्रोतिमा की मौत और परवीन बाबी से ब्रेकअप के बाद फिर इन्होने ब्रिटिश फैशन डिजाइनर सुसैन हम्फ्रेस से शादी की । जिससे एक बेटा भी है।

90 के दशक में सुसैन हम्फ्रेस से भी कबीर बेदी का अलगाव हो गया । इसके बाद कबीर बेदी ने टीवी और रेडियो प्रजेंटर निक्की से तीसरी शादी की। ये रिश्ता भी कुछ सालों बाद टूट गया। 2005 में कबीर ने फिर चौथी शादी ब्रिटिश मॉडल परवीन दोसांझ की। जो कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी की उम्र की है, यानि की कबीर बेदी की उम्र के आधे से भी कम उम्र की। बावजूद इसके तब 70 साल के कबीर बेदी का दिल इस ब्रिटिश मॉडल पर फिदा हो गया था। परिवार में सभी इस शादी के खिलाफ थे लेकिन बाद में सभी मान गए थे। परवीन से 10 साल की डेटिंग के बाद अपने 70वें जन्मदिन पर कबीर बेदी ने चौथी शादी कर सुर्खियों बटोरी थी।

16 जनवरी 1946 को कबीर बेदी का जन्म लाहौर के एक सिख परिवार में हुआ। पिता प्यारे लाल सिंह बेदी एक लेखक थे जबकि मां फ्रेडा एक ब्रिटिश महिला थी। कबीर बेदी ने थियटर से अपने अभिनय करियर की शुरूआत की थी और इसके बाद फिल्मों और कई टीवी शोज व सीरियल्स में भी काम किया है। रेडियो के साथ ही हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक कबीर बेदी की दमदार आवाज़ का कोई शानी नहीं है।

कबीर बेदी करीब 60 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं जिनमें 1971 में रिलीज हुई हलचल से लेकर नागिन,कच्चे धागे,अनाड़ी,खून भरी मांग,पुलिस पब्लिक, मैं हूं ना के अलावा काइट्स, ब्लू और मोहनजोदाड़ों जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं।

ये भी पढ़े: Mr. India का सीक्वल बनाना चाहते है Boney Kapoor, जल्द शुरू होगा काम

ताज़ा ख़बरें