जब Anil संग इस गाने की शूटिंग के दौरान खूब रोई थीं Juhi, डबल मीनिंग गाने के चक्कर में छोड़ना चाहती थीं फिल्म

अनिल कपूर अपनी बेटी सोनम के साथ करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में शामिल हुए थे तब उन्होंने इसका खुलासा किया।

बॉलीवुड की पापुलर एक्ट्रेस जूही चावला अपनी शानदार एक्टिंग के लिए मशहूर है। जूही 90s के दौर की एक पापुलर एक्ट्रेस रही है जिन्होंने इंडस्ट्री पर राज किया है। वह सलमान खान, गोविंदा, शाहरुख खान, अनिल कपूर जैसे हर बड़े अभिनेता के साथ काम कर चुकी है। इसी बीच जूही एक फिल्म के गाने से इतना परेशान हो गई थी कि उन्होंने रातों-रात इस फिल्म को छोड़ने का फैसला कर लिया था। तो चलिए जानते हैं कौन सी है यह फिल्म?

अंदाज से जुड़ा ये किस्सा
दरअसल, यह बात साल 1994 की है जब फिल्म ‘अंदाज’ रिलीज हुई। इस फिल्म में जूही चावला और अनिल कपूर मुख्य किरदार में थे। फिल्म का डायरेक्शन पहलाज निहलानी ने किया था। बता दे इस फिल्म का एक गाना था जिसके बोल थे ‘खड़ा है खड़ा है…’ यह बोल इसके थोड़े डबल मीनिंग थे जिसकी वजह से जूही चावला बिल्कुल भी कंफर्ट फील नहीं कर रही थी। रिपोर्ट की माने तो जब इस डबल मीनिंग गाने की शूटिंग हुई तो जूही चावला बहुत रोई यहां तक के उन्होंने रातोंरात फिल्म छोड़ने का फैसला भी कर लिया था। इस बात का खुलासा खुद अनिल कपूरने किया था।

अनिल ने खोला था राज
दरअसल, अनिल कपूर अपनी बेटी सोनम के साथ करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में शामिल हुए थे तब उन्होंने इसका खुलासा किया। यहां पर करण ने अनिल कपूर से पूछा कि, सबसे ज्यादा इरिटेटिंग गाना कौन सा है? इस पर अनिल कपूर ने जवाब दिया कि “यह मेरी फिल्म से है। गाने का नाम है ‘खड़ा है, खड़ा है’। यह गाना सबसे बेकार गाना था। जूही बहुत रोईं थीं, उन्होंने लगभग फिल्म छोड़ ही दी थी। शूटिंग रुक गई थी।” वहीं खुद जूही चावला ने भी एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया था।

जूही ने बयां किया था दर्द
उन्होंने कहा था कि, “स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद पहले तो उन्होंने डायरेक्टर डेविड धवन को गाने की शूटिंग करने के लिए साफ कह दिया था, लेकिन सेट पर तैयारी पूरी हो चुकी थी। इसलिए वे शूटिंग के लिए मान तो गईं, लेकिन शूट के बाद खूब रोई थीं। जूही की मानें तो उन्हें शर्मिंदगी की महसूस हो रही थी। ‘इस गाने के बोल इतने भद्दे थे कि इसकी शूटिंग के वक्त मैं अनकंर्फ्टेबल हो गई थीं।”

ये भी पढ़ें: जब Juhi Chawla ने 21 साल पहले कहा था कि प्यार अंधा होता है और शादी आंखें खोल देती है, बताया था कि एक पति कैसा होना चाहिए?

ताज़ा ख़बरें