अभिनेता Jackie Shroff ने जब Anil Kapoor को मारा था थप्पड़, जानिए कब का है ये किस्सा

अभिनेता जैकी श्रॉफ आज अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं। जैकी दादा ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म स्वामी दादा से की थी, लेकिन परिंदा के सेट पर उन्होने अनिल कपूर को कई जोरदार थप्पड़ मारे थे। जानिए आखिर ऐसा क्यों हुआ था

Jackie Shroff Birthday: हिंदी सिनेमा में सितारे एक दूसरे के दोस्त बहुत कम ही होते हैं। फिल्मी इंडस्ट्री में अगर एक नजर कुछ ऐसे ही दोस्तों पर डाले तो उनमें अभिनेता जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर का नाम आज के जमाने में सबसे पहले आता है। वैसे बात अगर अभिनेता जैकी श्रॉफ की करें तो 1 फरवरी 1957 जन्मे जैकी दादा फिल्मों में आने से पहले अपने मोहल्ले का दादा थे और उसके पीछे भी बड़ी ही रोचक कहानी है। लेकिन आज हम उस कहानी जिक्र नहीं करेंगे। बल्कि जैकी दादा के जन्मदिन पर बात करते हैं..उनकी फिल्मी लाइफ से जुड़े कुछ किस्सों की। जैकी दादा की किस्मत अच्छी थी कि जब वो मुंबई के एक बस स्टॉफ पर खड़े तो उन्हे मॉडलिंग का ऑफर मिल गया। ऐसे ही एक फिल्म की शूटिंग देखने गए तो देव आनंद ने जैकी को देखा और अपनी फिल्म स्वामी दादा में रोल दे दिया।

इसके बाद सुभाष घई फिल्मी सितारों के बेटो से परेशान होकर नया हीरो बनाने की ठान ली तो ब्रेक जैकी दादा को दे दिया। फिर इस तरह जैकी बॉलीवुड के हीरो बन गए। फिल्म हीरो की ब्लॉकबस्टर कामयाबी ने जैकी श्रॉफ को रातोंरात सितारा बना दिया। इसके बाद तो जैकी ने सुभाष घई की कई फिल्में ऐसे ही कर ली। राम लखन, सौदागर, खलनायक और यादें जैसी फिल्में सुभाष घई के साथ की। सुभाष घई के अलावा उस दौर के कई दूसरे फिल्म मेकरों के साथ भी जैकी श्रॉफ फिल्में करते रहे। इन्ही में से एक हैं फिल्म मेकर विधु विनोद चोपड़ा।

विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म परिंदा 1989 में रिलीज हुई। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ अनिल कपूर और नाना पाटेकर लीड में थे। इस फिल्म में अनिल कपूर के बड़े भाई का किरदार जैकी श्रॉफ ने निभाया था। अब यहां बात अनिल कपूर और जैकी दादा के दोस्ती की आ जाती है। परिंदा फिल्म की शूटिंग के दौरान एक सीन में जैकी को अनिल कपूर के गाल पर थप्पड़ मारना होता है। जैकी अनिल को नकली में थप्पड़ मार रहे थे लेकिन शॉट में फीलिंग नहीं आ रही थी। इसके बाद अनिल कपूर ने जैकी से कहा कि मेरे गाल पर असल में थप्पड़ मारों।

जैकी पहले हिचकिचाए लेकिन जैसा अनिल ने कहा जैकी ने वैसा ही किया। एक मारे दो मारे तीन मारे चार बारे मारा लेकिन फिर भी थप्पड़ के दर्द की फीलिंग नहीं आ रही थी। कहते हैं इस तरह जैकी श्रॉफ ने अनिल कपूर को लगातार 17 बार थप्पड़ मारे। तब जाकर शॉट ओके हुआ। इस बात का खुलासा खुद फिल्म के डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा व जैकी श्रॉफ ने परिंदा फिल्म के 30 साल पूरे होने पर किया था। जिसमें जैकी इस थप्पड़ के पीछे की कहानी बताते हैं।

वैसे बात अगर जैकी दादा के फिल्मी करियर की करें तो उनका करियर काफी शानदार रहा है। अभी भी जैकी दादा कई फिल्में कर रहे हैं। बीच में जैकी श्रॉफ की वाइफ आयशा और साहिल खान के अफेयर के विवाद की वजह से जैकी दादा थोड़ी परेशानी में थे लेकिन अब वो सब बीता कल हो चुका है। जैकी दादा के बेटे टाइगर श्रॉफ भी बड़े स्टार बन चुके हैं। टाइगर की भी कई फिल्म ऑन फ्लोर है।

ये भी पढ़े: Saif Ali Khan के बेटे Ibrahim Ali Khan जल्द शुरू करेंगे डेब्यू फिल्म की शूटिंग

ताज़ा ख़बरें