Hrithik या Deepika? ‘Fighter’ के लिए किसे मिली सबसे ज्यादा फ़ीस?

फिल्म का एरियल एक्शन और वीएफएक्स दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब रही। वहीं ऋतिक भी जमकर एक्शन करते दिखाई दिए। ऐसे में उन्होंने इस फिल्म में बढ़ती हुई फीस ली।

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी फिल्म ‘फाइटर’ को लेकर चर्चा में है। ‘फाइटर’ ने 25 जनवरी को सिनेमाघर में दस्तक दी और महज 6 दिन में ही यह फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म की कहानी वायुसेना और आतंकवादियों के बीच की जंग पर आधारित है जो दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। जी हाँ.. ऋतिक रोशन और दीपिका की यह फिल्म बुलेट ट्रेन की तरह सिनेमाघर में दौड़ रही है और इसने अब तक अच्छी खासी कमाई कर ली। इसी बीच हम आपको बताने जा रहे हैं फाइटर के लिए ली गई दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की फीस के बारे में…

ऋतिक रोशन ने ली इतनी फ़ीस
मीडिया रिपोर्ट की माने तो ऋतिक रोशन अपनी एक फिल्म के लिए 75 से 100 करोड रुपए चार्ज करते हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि ऋतिक रोशन ने फिल्म ‘फाइटर’ के लिए करीब 85 करोड रुपए चार्ज किए हैं। फिल्म का एरियल एक्शन और वीएफएक्स दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब रही। वहीं ऋतिक रोशन भी जमकर एक्शन करते दिखाई दिए। ऐसे में उन्होंने इस फिल्म में बढ़ती हुई फीस ली। इतना ही नहीं बल्कि ‘फाइटर’ के माध्यम से ऋतिक रोशन इंडस्ट्री के हाईएस्ट पैड एक्टर भी बन गए हैं।

अनिल-दीपिका ने कितने किए चार्ज?
बात करें दीपिका पादुकोण के बारे में तो दीपिका वर्तमान में बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस है और उनके साथ काम करने के लिए बड़े-बड़े डायरेक्टर बेकरार रहते हैं। ऐसे में दीपिका ने ‘फाइटर’ में काम किया है और वह कई एक्शन सीन भी करती हुई नजर आ रही है। रिपोर्ट की माने तो दीपिका पादुकोण ने फाइटर के लिए करीब 20 करोड रुपए वसूले हैं। वही बात की जाए मशहूर एक्टर अनिल कपूर के बारे में तो उन्हें इस फिल्म के लिए केवल 15 करोड रुपए दिए गए। अनिल कपूर फाइटर में ग्रुप कैप्टन राकेश जयसिंह के रोल में है।

अन्य सितारों ने लिए पैसे
वहीं करण सिंह ग्रोवर ने फाइटर में एयर फोर्स ऑफिसर का किरदार निभाया है। कहा जा रहा है कि करण सिंह ग्रोवर को इस फिल्म के लिए 2 करोड रुपए दिए गए हैं। वही अभिनेता अक्षय ओबेरॉय को महज 1 करोड़ ही फ़ीस दी गई है। हालांकि lehren.com इस बात की पुष्टि नहीं करता। इन सितारों की फीस के बारे में कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है।

बात करें फिल्म की कमाई के बारे में तो इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 22.5 करोड रुपए से ओपनिंग की थी। इसके बाद महज 6 दिन में यह घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही, जबकि इसने वर्ल्डवाइड 225 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

ये भी पढ़ें: ‘Animal’ से ज्यादा रोमांचक होगी ‘Animal Park’, जानिए कब से दूसरे पार्ट की शूटिंग शुरु करेंगे Ranbir 

ताज़ा ख़बरें