R.D.Burman का संगीत और Asha Bhosle की नशीली आवाज़ का जादू, कुछ ऐसा था हिंदी सिनेमा की पहली Cabaret डांसर Helen का दौर

हेलेन को पहली बड़ी कामयाबी मिली शक्ति सामंता की फिल्म हावड़ा ब्रिज के एक गाने से मिली थी। जिसके निर्देशक शक्ति सामंता थे। इस फिल्म में अशोक कुमार और मधुबाला लीड में थे

Helen Got Her Major Break In Howrah Bridge: 60 के दशक में जब हिंदी सिनेमा में डांसर्स की बात होती है। तो अभिनेत्री हेलेन का नाम अपने आप ही जेहेन में आ जाता है। हेलेन का जन्म 21 नवंबर 1938 म्यांमार में हुआ था, पर दूसरे विश्व युध्द की वजह से हेलेन की मां भारत आ गई और मुंबई आकर बस गई । शुरूआत में गरीबी की वजह से हेलेन ने पढाई छोड़ दी और डांस सीखने लगी फिर धीरे धीरे हेलेन फिल्मों में डांस करने के लिए आकर्षित हुई और काम भी मिलना शुरू हो गया। हेलेन को पहली बड़ी कामयाबी मिली शक्ति सामंता की फिल्म हावड़ा ब्रिज के एक गाने से मिली थी। जिसके निर्देशक शक्ति सामंता थे। इस फिल्म में अशोक कुमार और मधुबाला लीड में थे।

फिल्म हावड़ा ब्रिज के इस गाने के बोल थे, मेरा नाम चिन चिन चू । वैसे इस गीत गाया था गीता दत्त ने, लेकिन सिनेमा परदे पर हेलेन और आशा भोसले की जोड़ी ने धमाल मचा दिया था । फिर 60 और सत्तर के दशक में युवाओं को जैसे इस तरह के गीतों पर थिकरने के लिए मजबूर कर दिया जा रहा हो। हेलेन ने वैसे तो कथक और भरतनाट्यम सीखा था। लेकिन 60 और 70 के दौर में कैबरे और बैले डांस का आगाज कर हेलेन ने ना सिर्फ एक उम्दा डांसर बल्कि हिंदी सिनेमा की एक बेहतरीन अभिनेत्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई थी।

संगीतकार आर.डी.बर्मन की संगीत रचना में आशा भोसले की नशीली आवाज़ और हेलेन के डांस का तडका जब एक साथ मिले तो, तीसरी मंजिल में ओ हसीना जुल्फो वाली, कारवां का पिया तू अब तो आ जा, फिल्म मेरे जीवन साथी का गाना आओ ना गले लगाओ ना, और फिल्म डॉन का गीत ये मेरा दिल प्यार का दीवना को भला कैसे भुलाया जा सकता है। इस सभी गीतों की कामयाबी ने हेलेन को एक बेहतरीन डांसरों में शुमार कर दिया था।

1976 में रिलीज हुई फिल्म लहू के दो रंग को भला कैसे भुलाया जा सकता है, जिसके लिए हेलेन ने बेस्ट सह नायिका का फिल्म फेयर पुरस्कार जीता था। एक ओर हेलेन को फिल्मों में कामयाबी मिल रही थी, तो वहीं दूसरी ओर उनकी निजी जिंदगी में तूफान मचा था। पर हेलेन इससे घबराई नहीं, ऐसे समय में हेलेन लेखक सलीम खान के करीब आ गई और बाद में सलीम खान से हेलेन ने शादी भी की। कहते है कि सलीम खान ने हेलेने का मुश्किल के सामय में काफी साथ दिया था। कई फिल्मों में काम भी दिलवाया था। शादी के बाद धीरे धीरे हेलेन फिल्मों से दूर होती चली गई। उम्र के 84 साल के पडाव पर हेलेन आज अपने खान परिवार के साथ खुशहाल जिंदगी जी रही हैं।

ये भी पढ़े: Dream Girl 2 ने अपने ही अंदाज़ में की Rocky से किया फ्लर्ट, बताया Pooja एक त्योहार है 25 को इस बार है

ताज़ा ख़बरें