Haseena Maan Jaayegi के 24 साल हुए पूरे, इस फिल्म के लिए Govinda ने Biwi No.1 को छोड़ दिया था जिससे बाद में उन्हें हुआ था बड़ा पछतावा

गोविंदा और संजय दत्त स्टारर फिल्म ‘हसीना मान जायेगी’ को आज 24 साल पूरे हो गए हैं।

Haseena Maan Jaayegi completes 24 years facts about the film: गोविंदा और संजय दत्त स्टारर कॉमेडी फिल्म ‘हसीना मान जायेगी’ को आज 24 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म को आज है कि दिन 25 जून 1999 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। इस फिल्म को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था। तो आज हम आपको को इस बेहतरीन फिल्म से जुड़े कुछ फैक्ट्स के बारे में बतायेंगे। 

फिल्म ‘हसीना मान जायेगी’ से जुड़े कुछ मजेदार फैक्ट्स:

1.गोविंदा ने इस फिल्म के लिए Biwi No.1: गोविंदा को  ‘हसीना मान जायेगी’ से पहले डेविड धवन ने फिल्म बीबी नंबर 1 भी ऑफर की थी। लेकिन गोविंदा ने बीबी नंबर 1 को करने से मना कर दिया था। गोविंदा का मानना था कि फिल्म ‘हसीना मान जायेगी’  में कुछ नया करने को मिल रहा है, जबकि बीबी नंबर 1 में उन्हें अपना किरदार पसंद नहीं आया था। इसके बाद सलमान खान ने ‘बीबी नंबर 1’ की थी। लेकिन गोविंदा को इस फिल्म को छोड़ने का पछतावा भी हुआ था, क्योंकि  ‘हसीना मान जायेगी’ बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी लेकिन ‘बीबी नंबर 1’ उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। 

2. फिल्म ‘प्यार किये जा’ से इंस्पायर: फिल्म ‘हसीना मान जायेगी’ के कुछ सीन्स साल 1966 में आई शशि कपूर और किशोर कुमार की फिल्म ‘प्यार किये जा’ से इंस्पायर थे। 

3.गोविंदा और संजय दत्त लगातार चौथी फिल्म: ‘हसीना मान जायेगी’ गोविंदा और संजय दत्त की लगातार चौथी फिल्म थी। इससे पहले इन दोनों ने ‘दो क़ैदी’, ‘ताक़तवार ‘और ‘आंदोलन’ में काम किया था।

4.फिल्म में शक्ति कपूर का कैमियो: इस फिल्म में शक्ति कपूर का कैमियो भी था। फिल्म में शक्ति कपूर का कैमियो एक एक्टर के तौर पर ही था। यह कैमियो फिल्म की शुरुआत में दिखाया गया था। 

5.आशीष विद्यार्थी और डेविड के कोलेबोरेशन की शुरुआत: इस फिल्म में आशीष विद्यार्थी ने विलेन का रोल निभाया था। इस फिल्म के बाद से ही आशीष ने डेविड धवन की कई फिल्मों में विलेन की भूमिकाएं निभाई थी।

ये भी पढ़ें: Anil Kapoor की Woh Saat Din के 40 साल: इस फिल्म का नायक बॉलीवुड के बाकी नायकों से बहुत अलग था, फिल्म ने बताया कि भारतीय सभ्यता के हिसाब से सच्चा प्रेम क्या होता है?

Latest Posts

ये भी पढ़ें