Govind Namdev को Shola Aur Shabnam के हिट होने का भुगतना पड़ा था खामियाजा, जानिए फिल्ममेकर्स क्यों कहने लगे थे घमंडी

बॉलीवुड स्टार गोविंदा और दिव्या भारती की लीड भूमिका से सजी फिल्म शोला और शबनम एक बड़ी हिट फिल्म थी। गोविंद नामदेव ने इस फिल्म में शानदार एक्टिंग की थी बावजूद इसके उन्हे दो साल तक काम नहीं मिला था

Govind Namdev Had No Work After Shola Aur Shabnam: फिल्म अभिनेता गोविंद नामदेव ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत सरदार पटेल से की थी लेकिन उनकी पहली फिल्म गोविंदा ने साथ शोला और शबनम रिलीज हुई और लोगों ने इस फिल्म को खूब पसंद किया। गोविंद नामदेव ने इस फिल्म में एक पुलिस वाले का रोल निभाया था। गोविंद नामदेव के साथ इस फिल्म पुलिस वाले के रोल में महावीर शाह भी थे, जो सालों से पुलिस वाले का रोल ही फिल्मों में निभा रहे थे। अभिनेता गोविंद नामदेव अपने इस पुलिसवाले रोल में कुछ नई चीजें डाली थी। जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था। लहरें रेट्रो से खास बातचीत में गोविंद नामदेव ने कहा कि शोला और शबनम के हिट होने के बावजूद उन्हे काम नहीं मिला था।

लहरें रेट्रो से खास बातचीत में गोविंद नामदेव ने कहा कि शोला और शबनम के हिट होने का उन्हे खामियाजा भुगतना पड़ा था। अभिनेता ने कहा कि उन्होने फिल्म में एक पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका की थी। ये रोल लोगों को खूब पसंद आया था। इसलिए उन्हे पुलिस वाले का रोल ही ऑफर होने लगे। गोविंद नामदेव का कहना था कि यदि वो ऐसा करते तो टाइपकास्ट हो जाते। वो इसके लिए दिल्ली के एनएसडी छोड़कर मुंबई नहीं आए थे। उन्हे कुछ अलग अलग रोल्स करने थे। इसलिए पुलिसवालों के किरदार के लिए उन्होने फिल्म निर्माताओं को इनकार करना शुरू कर दिया।

अभिनेता ने आगे कहा कि उन्हे जीपी सिप्पी जैसे कई बड़े फिल्म मेकर्स को न कह दिया था क्योकि वो पुलिस वाले रोल ही दे रहे थे। वो नहीं चाहते थे कि महावीर शाह,जगदीश या फिर इफ्तिखार की तरह सिर्फ पुलिसवाले का रोल करने के लिए जाने जाए। गोविंद नामदेव के इस इनकार को फिल्म मेकर्स ने दूसरी तरह से लेना शुरू कर दिया था और एक्टर को घमंडी कहकर बुलाना शुरू कर दिया। बॉलीवुड में ये बात तेजी से फैल गई कि एक नया एक्टर आया है जो बहुत घमंडी है। गोविंद ने फिर आगे बताया कि इस तरह से उन्हे दो सालों तक काम नहीं मिला।

फिर इसी पर बात करते हुए अभिनेता ने कहा कि इसी दौरान उन्हे एक टीवी सीरियल का ऑफर मिला। गोविंद टीवी सीरियल में काम नहीं करना चाहते थे लेकिन काम व परिवार की वजह से उन्होने उस रोल को स्वीकार किया। जिसमें उन्होने एक पिता का किरदार निभाया था। परिवर्तन नाम का ये सीरियल लोगों ने खूब पसंद किया था। इस सीरियल की कामयाबी के बाद उन्हे फिल्मों में भी अच्छे अच्छे रोल्स मिलने लगे।

ये भी पढ़े: Salman and Sanjay: जब संजय दत्त ने एक झटके में उतार दिया था सलमान खान का नशा, पीटने के लिए पहुंच गए थे घर

ताज़ा ख़बरें