Divya Khosla: 23 साल के करियर में सिर्फ 3 फिल्में, 18 की उम्र में शादी, फिर कैसे बनी 42 करोड़ की मालकिन?

साल 2004 में दिव्या की पहली फिल्म 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' रिलीज हुई और साल 2005 में भूषण और दिव्या एक-दूसरे के पति पत्नी बन गए। इन्होंने कटरा के वैष्णो देवी मंदिर में शादी रचाई।

फिल्म ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने वाली मशहूर एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। दिव्या ने महज 17 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी और इस दौरान स्क्रीन पर देखते ही लोग उन्हें अपना दिल दे बैठे थे। दरअसल, दिव्या बेहद खूबसूरत थी और जब उन्होंने पहली बार बड़े-बड़े कलाकारों के साथ स्क्रीन साझा की तो हर कोई उनका दीवाना हो गया था। इसी बीच दिव्या ने छोटी सी उम्र में शादी कर ली और हर किसी को चौंका दिया। आज दिव्या अपनी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रही है। तो चलिए जानते हैं आखिर दिव्या ने इतनी जल्दी शादी क्यों की और उनकी नेटवर्थ के बारे में?

एक साल डेटिंग के बाद कर ली शादी
पहली फिल्म की शूटिंग के दौरान दिव्या कुमार खोसला की मुलाकात मशहूर बिजनेसमैन और प्रोड्यूसर भूषण कुमार के साथ हुई। पहली मीटिंग के दौरान यह दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे थे। हालांकि शुरुआत में दिव्या को भूषण से मिलना अच्छा नहीं लगता था, लेकिन भूषण दिव्या को लेकर काफी सीरियस थे। ऐसे में उन्होंने दिव्या को पाने की तमाम कोशिश की। फिर यह दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए और फिर धीरे-धीरे इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और 1 साल के भीतर ही इस कपल ने शादी रचा ली।

अब 12 साल के बेटे की मां हैं दिव्या
जी हां.. साल 2004 में दिव्या की पहली फिल्म ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ रिलीज हुई और साल 2005 में भूषण और दिव्या एक दूसरे के पति पत्नी बन गए। इन्होंने कटरा के वैष्णो देवी मंदिर में शादी रचाई। दरअसल, भूषण के पिता और मशहूर गायक गुलशन कुमार वैष्णो देवी के बहुत बड़े भक्त थे। इसकी वजह से ही उन्होंने वैष्णो देवी में शादी रचाई और आज भी यह दोनों एक दूसरे के साथ हैं।

बता दे कपल का एक बेटा भी है जिसका नाम रुहान है। रुहान 12 साल का हो चुका है। वही दिव्या आज भी बहुत ही हसीन लगती है। दिव्या ने अपने करियर में केवल तीन-चार फिल्मों में ही काम किया है, लेकिन वह कई म्यूजिक एल्बम में नजर आ चुकी है। इसके अलावा वह फिल्म ‘यारियां’ भी डायरेक्ट कर चुकी है।

कितनी हैं दिव्या की संपत्ति?
बात की जाए दिव्या की संपत्ति के बारे में तो उन्होंने भले ही अपने करियर में ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया हो लेकिन वह करोड़ों की मालकिन है। एक रिपोर्ट की माने तो वह करीब 42 करोड़ की मालकिन है। वह विज्ञापन से लेकर मॉडलिंग से करोड़ों की कमाई करती है। इसके अलावा उन्होंने फिल्म ‘यारियां’ भी डायरेक्ट की थी जिससे उन्हें अच्छी खासी कमाई हुई थी। रिपोर्ट की माने तो वह हर महीने 5 करोड़ की कमाई करती है। बता दे एक्टिंग के अलावा दिव्या कई ब्रांड प्रोमोशन के माध्यम से भी कमाई करती है। वहीं सोशल मिडिया से भी उनकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है। एक पोस्ट के लिए दिव्या लाखों रुपए चार्ज करती है।

ये भी पढ़ें: Nagma: 4 शादीशुदा मर्दों संग रहे संबंध, 49 की उम्र में भी नहीं की शादी, अब ट्रांसफॉर्मेशन देख पहचानना मुश्किल!

Latest Posts

ये भी पढ़ें