Debina Bonnerjee ने बताया कि Breastfeeding से क्या दिक्कत होती है, बोलीं ज्यादा दिन तक बच्चे को दूध पिलाना मुश्किल है

टीवी जगत की जानी-मानी अभिनेत्री देबिना बनर्जी ने बताया है कि प्रेग्नेंसी और ब्रेस्टफीडिंग से क्या-क्या दिक्कतें होती हैं।

Debina Bonnerjee on problem with breastfeeding: टीवी जगत की जानी-मानी अभिनेत्री देबिना बनर्जी जोकि दो बच्चों की मां है। देबिना अपने मां वाले जीवन से काफी ज्यादा खुश है। देबिना ने कई बार बताया कि मां बनने के बाद से उनके जीवन में काफी बदलाव आए हैं और वे मां बनने के बाद से काफी खुश है। हालांकि, देबिना को मां बनने के बाद कुछ फायदे और नुकसान दोनों ही हुए है। देबिना ने बताया कि कैसे प्रेग्नेंसी से उनका शीरीरिक बदलाव हुए, इसके अलावा देबिना ब्रेस्टफीडिंग को लेकर भी अपने अनुभव के बारे में बताया है। 

देबिना का मानना है कि ब्रेस्टफीडिंग से भी कई दिकक्ते होती हैं और इसे ज्यादा दिनों तक जारी नहीं रखा जा सकता है। देबिना ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल  Debina Decodes पर ब्रेस्टफीडिंग और प्रेग्नेंसी को लेकर कई बाते साझा की है। देबिना ने अपने ब्रेस्टफीडिंग के अनुभव के बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’जब ब्रेस्टफीडिंग शुरू होती है, तो आपको लगता कि आपके साथ कुछ अच्छा हो रहा है। लेकिन जब ब्रेस्फीड शुरू होता, तो शुरुआत में काफी बुरा महसूस होता, क्योंकि बहुत ही ज्यादा दर्द होता है। निप्पल में दर्द होता है, बच्चा निप्पल को काटता है और इसीलिए ब्रेस्टफीडिंग को सालभर तो क्या छह महीने तक जारी करना काफी कठिन कार्य है। लेकिन एक दी महीने के बाद ब्रेस्टफीडिंग की जर्नी खूबसूरत हो जाती है, क्योंकि फिर आप इसके आदी हो जाती हैं।’’  

आगे इसी पर बातचीत करते हुए देबिना ने कहा, ”लेकिन ब्रेस्टफीडिंग से मां और बच्चे का रिश्ता काफी मजबूत हो जाता है। ब्रेस्टफीडिंग के दौरान मां और बच्चा एक हो जाते हैं। जब मां अपने बच्चे को दूध पिला रही होती है, तो उस समय जब वह अपने बच्चे को देखती है, उस समय की जो फीलिंग होती उसके बयां नहीं किया जा सकता है। इस समय ऐसा लगता है कि आपने भगवान को प्राप्त कर लिया है।” 

इसके अलावा देबिना ने मां बनने के बाद शरीर में आने वाले बदलावों पर अपने विचार रखे है। देबिना ने कहा कि मां बनने के बाद आप बाल काफी लंबी हो जाते हैं और चेहरा ग्लो करना लगता है। लेकिन जब प्रेग्नेंसी हार्मोन कम होता है, तो फिर आपके बाल झड़ने लगते हैं और चेहरे पर ग्लो भी कम होने लगता है। इसीलिए जब ऐसा हो तो आपको अपनी डाइट पर ध्यान देना चाहिए और एक्सारसाइज करनी चाहिए। 

ये भी पढ़ें: Dalljiet Kaur अब अपनी जिंदगी में चाहती हैं सिर्फ यह चीज, बोली भगवान से बस यही दुआ मांगनी है

ताज़ा ख़बरें