बेटी Ananya Panday को लेकर Chunky Panday का बड़ा खुलासा, बोले अगर वो मेरे घर में नहीं पैदा हुई होती तो भी वो एक्टर ही बनती

अभिनेता चंकी पांडे ने लहरें रेट्रो से बातचीत करते हुए बेटी अनन्या के बारे में कहा कि वो अगर हमारे परिवार में न भी पैदा हुई होती तो भी वो एक्टर ही बनती

Chunky Panday Opens Up About Ananya Panday’s Acting Career: अभिनेता चंकी पांडे पिछले करीब चार दशको से लोगों को अपनी एक्टिंग से गुदगुदा रहे हैं। करियर के शुरूआती दिनों में चंकी ने रोमांटिक व एक्शन से भरपूर फिल्में की थी, पर धीरे धीरे चंकी का रूझान कॉमेडी फिल्मों की तरफ होने लगा और कई बेहतरीन कॉमिक फिल्में कर चंकी ने लोगों को खूब हंसाया। चंकी न सिर्फ भारत में बल्कि बांग्लादेश में भी काफी लोकप्रिय हैं। हाल ही में लहरें रेट्रो से खास बातचीत में अभिनेता ने बेटी अनन्या के एक्टर बनने के पीछे की रोचक कहानी के सीनियर पत्रकार भारती एस प्रधान से शेयर किया है।

2019 में अनन्या पांडे को फिल्म निर्माता निर्देशक करण जौहर ने अपनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से लॉन्च किया था। अनन्या इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया के साथ नजर आई थी। ये फिल्म वरूण धवन और आलिया भट्ट की स्टूडेंट ऑफ द ईयर की सिक्वेल थी। जो बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा नहीं चली थी। अनन्या की पिछले साल ड्रीम गर्ल 2 और खो गए हम कहां रिलीज हुई थी। जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था। अनन्या के एक्टिंग करियर को अपनाने को लेकर पहली बार पिता चंकी पांडे ने अपनी राय रखी है। चंकी ने इस बारे में लहरें रेट्रो से बातचीत करते हुए कहा कि वो शुरू से ही एक्टर बनना चाह रही थी।

अभिनेता ने आगे कहा कि जब करण जौहर और फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के निर्देशक पुनीत मल्होत्रा का कॉल आया और फिर स्क्रीन टेस्ट के लिए बुलाया। वो लम्हा एक पिता के लिए सबसे प्राउड मूमेंट था कि अनन्या ने 18 साल की उम्र में ये फैसला कर लिया कि उसे क्या करना है। उसने पहली फिल्म करने का फैसला खुद किया। उसमें न तो मेरी और न ही भावना की कोई सहमति थी। जबकि मैं चाहता था कि अनन्या पहले अपनी पढाई पूरी कर ले और उस समय उसे एक विदेशी कॉलेज में दाखिला भी मिल गया था और अनन्या ने पढाई नहीं फिल्म करने का फैसला कर लिया था। फिर भी मैंने अनन्या की 6 महीने की फीस उस कॉलेज की भर कर सीट रिजर्व करा ली थी कि यदि फिल्म नहीं चली तो कम से कम पढ़ाई पूरी कर लेगी।

चंकी ने आगे बताया कि अनन्या ने कहा कि पापा मुझे यही करना है तो अभी क्यों नहीं। वहां से आकर भी हमें एक्टिंग ही करनी है और इस तरह से उसने अपने भविष्य का फैसला खुद ही किया। अनन्या के इस फैसले से सभी खुश थे और एक पिता के लिए ये गर्व की बात थी। चंकी ने आगे ये भी कहा कि अगर वो मेरे घर में न पैदा हुई होती तो भी अनन्या एक्टर ही बनती। चंकी पांडे का ये पूरा इंटरव्यू आप लहरें रेट्रो यूट्यूब चैनल को क्लिक करके देख सकते हैं।

ये भी पढ़े: अंडरवर्ल्ड डॉन की पार्टियों में नाचा करती थीं Twinkle, जब इस खुलासे से हिल गया था बॉलीवुड, जानें पूरा सच!

ताज़ा ख़बरें