Celina Jaitly पर गंदे कमेंट करना Pak Journalist को पड़ गया भारी, एक्ट्रेस ने कहा इंसाफ के लिए वो पाकिस्तान भी जाएंगी

सेलिना के शिकायत दर्ज कराने के बाद आयोग ने विदेश मंत्रालय तक इस शिकायत को पहुंचा दिया है। पाकिस्तानी पत्रकार उमैर संधू के गंदे कमेंट को लेकर विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी उच्चायोग से इस मामले पर जवाब तलब किया है

Celina Jaitly Case Against Pak Journalist: फिल्म एक्ट्रेस सेलिना जेटली के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले पाकिस्तानी पत्रकार का मामला अब विदेश मंत्रालय तक पहुंच गया है। दरअसल सेलिना जेटली ने राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। सेलिना के शिकायत दर्ज कराने के बाद अब आयोग ने विदेश मंत्रालय तक इस शिकायत को पहुंचा दिया। पाकिस्तानी पत्रकार उमैर संधू के गंदे कमेंट को लेकर विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी उच्चायोग से इस मामले पर जवाब तलब किया है।

दरअसल सेलिना जेटली ने 30 जुलाई को इसे लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग के पास शिकायत दर्ज कराई थी और अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर भी एक लंबा चौड़ा पोस्ट साझा किया था। सेलिना ने अपने पोस्ट में लिखा था कि कुछ महीने पहले पाकिस्तानी पत्रकार उमैर संधु, जो अपने आपको हिंदी फिल्म का क्रिटिक बताता है, ने ट्विटर पर मेरे खिलाफ बिल्कुल झूठी और खौफनाक बात कही थी। जो मेरे मेंटर और गॉडफादर फिरोज़ खान और उनके बेटे फरदीन से मेरे रिश्ते के बारे में थी। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रिया में मेरी सिक्योरिटी को लेकर भी बकवास की थी। उस वक्त भी मैंने रिप्लाई किया था, जो पाकिस्तान में भी वायरल हो गया था और वहां के लोगों ने भी मेरा सपोर्ट किया था।

एक्ट्रेस ने आगे लिखा है कि वो शख्स मेरे खिलाफ लगातार कमेंट्स कर रहा है। जिसके बाद मैंने इसकी शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग से की और अब इस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। सेलिना ने ये भी कहा कि जो कोई उनके गॉडफादर व मेंटर को लेकर गंदे कमेंट करेगा, उसको वो सबक जरूर सिखाएंगी, चाहे इसके लिए उन्हे पाकिस्तान ही क्यों न जाना पड़े। क्योंकि वो अपने गुरू व मेंटर के खिलाफ भद्दे कमेंट से काफी दुखी हैं। सेलिना ने इस बारे में एक्शन के लिए महिला आयोग और विदेश मंत्रालय को शुक्रिया कहा है।

आपको बता दें कि सेलिना जेटली को फिरोज खान ने फिल्म जानशीन में ब्रेक दिया था। जिसमें उनके बेटे फरदीन खान लीड हीरो थे और फिरोज खान ने खुद भी इस फिल्म में एक अहम किरदार निभाया था। ये फिल्म 2003 में रिलीज हुई थी। इससे पहले 2001 में सेलिना जेटली मिस इंडिया बनी थी। सेलिना अब फिल्मों से दूर हैं,लेकिन वो सोशल मीडिया के जरिए एक्टिग रहती हैं।

ये भी पढ़े: Mumtaz की बेटी Natasha की शादीशुदा जिंदगी में बिखराव के संकेत, पति Fardeen Khan देने जा रहे हैं Natasha को तलाक?

ताज़ा ख़बरें