‘छोटी-छोटी बातों में रोने लगता है देओल परिवार…’ Bobby Deol ने कहा- हमें इसमें कोई शर्म नहीं…

सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म 'लाहौर 1947' को लेकर सुर्खियों में है। वह जल्द ही फिल्म 'बॉर्डर-2' में भी नजर आएंगे। वहीं बॉबी फिल्म 'कँगुआ' को लेकर सुर्खियों में है।

फिल्मी दुनिया में कपूर खानदान के साथ-साथ अब देओल परिवार का भी एक अलग ही रुतबा देखने को मिलता है। जी हां.. धर्मेंद्र के बाद उनके दोनों बेटे सनी देओल और बॉबी देओल ने इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया। अब उनकी तीसरी पीढ़ी यानी कि सनी और बॉबी के बच्चे भी इंडस्ट्री में नाम कमाने में जुट गए हैं। सनी देओल, बॉबी देओल और धर्मेंद्र की तीनों सितारे ऐसे रहे हैं जो अक्सर भावुक होते हुए नजर आए हैं और उनकी आंखों से छोटी-छोटी बातों पर आंसू छलक जाते हैं। अब अपने इस भावुक अंदाज पर बॉबी देओल ने बयान दिया है और साथ ही उन्होंने बताया कि देओल परिवार भावुक है और उन्हें कोई शर्मिंदगी महसूस नहीं होती।

भावुक है देओल परिवार
दरअसल हुआ यू कि इन दिनों देओल परिवार का इंडस्ट्री में बोलबाला चल रहा है। जब सनी देओल की ‘गदर-2’ रिलीज हुई तो यह ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इसके बाद बॉबी देओल की फिल्म ‘एनिमल’ भी हर तरफ छा गई। वहीं धर्मेंद्र ने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में काम किया जिसके माध्यम से उन्हें एक बार फिर से लाइमलाइट मिली। अब ऐसे में देओल परिवार कई शो में नजर आए जहां पर यह हर बात पर भावुक होते हुए दिखाई दिए। इसी को लेकर कई लोगों ने यह तक कह दिया था कि देओल परिवार बार-बार रोने लगता है। अब इस पर बॉबी देओल ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

क्या बोले बॉबी?
उन्होंने कहा कि, “ये ऐसा है, जब आप खिलाड़ियों को स्टेडियम में खेलते देखते हो और वे जीत जाते हैं तो रोते हैं। मुझे लगता है कि जब आप काफी कठिन मेहनत के बाद कुछ हासिल करते हो तो खुशी के आंसू आते हैं। यह सामान्य बात है जो सभी के साथ होती है” उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि मेरा पूरा परिवार ही बेहद भावुक है। देओल परिवार के सारे पुरुष रोते हैं। हम इसके बारे में शर्मिंदा नहीं हैं। यह एक भावना है, जो बस वहां है। मुझे लगता है कि हर कोई रोता है, बस यह है कि ज्यादातर लोग इसके बारे में बात नहीं करते हैं। देओल भावुक लोग हैं, और हम इस तरह से खुश हैं।”

सनी-बॉबी का वर्कफ़्रंट
बात की जाए दोनों भाइयों के वर्कफ्रंट के बारे में तो सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म ‘लाहौर 1947’ को लेकर सुर्खियों में है। रिपोर्ट की माने तो अभिनेता ने इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। इसके अलावा वह जल्द ही फिल्म ‘बॉर्डर-2’ में भी नजर आएंगे। वही बात की जाए बॉबी देओल के बारे में तो इन दिनों वह अपनी फिल्म ‘कँगुआ’ को लेकर सुर्खियों में है। रिपोर्ट की माने तो इस फिल्म में बॉबी देओल एक बार फिर विलेन के किरदार में नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें: ‘बरसात’ की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के दुश्मन थे Bobby-Twinkle! एक्टर ने सुनाए अनसुने किस्से..

ताज़ा ख़बरें