OMG 2 और Gadar 2 से पहले Sunny Deol और Akshay Kumar में इतनी बार हो चुकी है बॉक्स ऑफिस पर टक्कर, जानें दोनों में से कौन जीता?

बॉलीवुड के दो बड़े सुपरस्टार सनी देओल और अक्षय कुमार की फिल्में गदर 2 और OMG 2 बॉक्स ऑफिस पर क्लैश करने जा रही हैं। लेकिन इससे पहले भी दोनों में क्लैश हो चुका है।

Before OMG 2  Gadar 2 Sunny Deol Akshay Kumar clashed at box office: बॉलीवुड के दो बड़े सुपरस्टार अक्षय कुमार और सनी देओल कई सालों बाद अपनी आगामी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर टकराने जा रहे हैं। अक्षय कुमार की OMG 2 और सनी देओल की गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर कल टकराने वाली हैं। इन दोनों फिल्मों को लेकर दर्शकों के बीच में काफी उत्साह है। इसके अलावा इन दोनों फिल्मों के क्लैश को लेकर भी दर्शकों में काफी उत्साह है। लेकिन यह पहली बार नहीं है कि अक्षय कुमार और सनी देओल में बॉक्स ऑफिस पर इतनी बड़ी टकरार होने जा रही है। 

सनी देओल और अक्षय कुमार में 90 के दशक में बॉक्स ऑफिस पर एक बार टक्कर हो चुकी है। इसके अलावा साल 2016 में भी एक ऐसा मौका आया था जब सनी और अक्षय कुमार में बॉक्स ऑफिस पर टक्कर होने वाली थी, लेकिन तब सनी ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट को बदल दिया था। सनी और अक्षय में 90 के दशक में फिल्म ‘घातक’ और ‘सपूत’ को लेकर बॉक्स ऑफिस पर क्लैश देखने को मिला था। सनी की ‘घातक’ और अक्षय की ‘सपूत’ दोनों ही एक दिन 08 नवंबर 1996 को बॉक्स ऑफिस पर टकराईं थी। लेकिन इस क्लैश का फायदा सनी देओल को हुआ था। अक्षय की फिल्म सपूत बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी और वहीं दूसरी सनी देओल की फिल्म घातक बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। 

अक्षय कुमार की सपूत में उनके साथ सुनील शेट्टी भी थे, लेकिन इसके बावजूद अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर सनी को हरा नहीं सके थे। अक्षय की ‘सपूत’ ने बॉक्स ऑफिस पर छह करोड़ रुपए की कमाई की थी, वहीं सनी की ‘घातक’ ने लगभग 15 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इस क्लैश के बाद अक्षय और सनी में कभी भी कोई क्लैश नहीं हुआ। लेकिन साल 2016 में एक मौका फिर आया था, जब सनी और अक्षय में क्लैश होने वाला था। इस साल सनी की ‘घायल 2’ और अक्षय की ‘एयरलिफ्ट’ एक ही दिन पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर सनी ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया था। तो अब देखना होगा  कि OMG 2 और गदर 2 के क्लैश में कौन जीतता है?

ये भी पढ़ें: Sunny Deol  की Gadar 2 में Anil Sharma ने एक्शन के लिए  VFX का इस्तेमाल क्यों नहीं किया, बोले असली एक्शन का मजा ही कुछ और है

ताज़ा ख़बरें