फिल्मों को सब्सिडी देने के मुद्दे पर Anil Sharma ने राज्य सरकार को घेरा, कहा महाराष्ट्र सरकार क्यों नहीं देती फिल्मों की शूटिंग पर सब्सिडी

गदर 2 के निर्देशक अनिल शर्मा ने फिल्मों की शूटिंग के लिए महाराष्ट्र सरकार से भी सब्सिडी देने की मांग की है ताकि शूटिंग में आसानी हो

Anil Sharma Demands Subsidy On Film Shooting: फिल्म मेकर्स को अपने अपने राज्य में फिल्मों की शूटिंग के लिए आकर्षित करने के लिए कई राज्य सरकारों ने काफी अच्छी स्कीमें चलाई हैं। इनमें उत्तर प्रदेश की सरकार भी शामिल है। जो प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग करने के लिए फिल्म निर्माताओं को अच्छी सब्सिडी मुहैया करा रही हैं, पर महाराष्ट्र में ऐसा नहीं है। ऐसे में गदर 2 के निर्देशक अनिल शर्मा ने महाराष्ट्र सरकार से भी सब्सिडी देने की मांग की है।

ये शायद सब्सिडी का नतीजा है कि कई बड़ी बड़ी भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग आजकल यूपी के अलग अलग शहरों में फिल्म निर्माता कर रहे हैं। हिंदी फिल्मों के लिए भी यही सब्सिडी का कानून लागू है। हाल ही में फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा ने अपनी आने वाली फिल्म गदर 2 की शूटिंग भी यूपी के कई शहरों में की है। जिसमें लखनऊ और बाराबंकी जैसे शहर शामिल हैं। फिल्म निर्माता निर्देशक अनिल शर्मा ने सीनियर पत्रकार भारती एस प्रधान से लहरें के लिए बातचीत करते हुए कहा कि आजकल दूसरे स्टेट्स फिल्मों की शूटिंग पर अच्छी खासी सब्सिडी दे रहे हैं। जिसकी वजह से फिल्मों की शूटिंग के लिए सहूलियतें और लोकेशन्स आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं।

अनिल शर्मा ने इस बारे में बताया कि अधिकारी भी इस सिलसिले में काफी मददगार रहते हैं। इसका अंदाज़ा आप इसी से लगा सकते हैं कि हमने गदर 2 में कई जगहों पर असली का बम धमाकों की शूटिंग की है और इसके लिए कहीं भी कोई दिक्कत नहीं हुई। अनिल शर्मा ने आगे कहा कि महाराष्ट्र के दूर दराज के शहरों में भी लोग फिल्मों की शूटिंग के लिए काफी सपोर्ट करते हैं, लेकिन मुंबई में जब हम फिल्मों की शूटिंग करते हैं, तो हमे वैसे सपोर्ट या फिर फिल्मों की शूटिंग पर दूसरे राज्यों की तरह मिलने वाली सब्सिडी नहीं मिलती है।

इसलिए वो महाराष्ट्र सरकार से ये मांग करते हैं कि अन्य राज्यों की तरह ही महाराष्ट्र या मुंबई में भी फिल्मों की शूटिंग पर सब्सिडी दी जाए। ताकि फिल्म निर्माताओं को थोड़ी राहत मिल सके। आपको बता दें कि अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म गदर 2 सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के जरिए जहां एक बार फिर से सनी देओल और अमीषा पटेल की अदाकारी का जलवा दिखेगा वहीं अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा,मनीष वाधवा और सिमरत कौर भी इस फिल्म के लीड में नजर आएंगे।

ये भी पढ़े: Khal Nayak के 30 साल पूरे होने पर Subhash Ghai का रियक्शन, बोले Choli Ke Pechhe गाने को अश्लीलता का लेबल दिए जाने से…

ताज़ा ख़बरें