Don समेत इन बड़ी फिल्मों की पहली चॉइस नहीं थे Amitabh Bachchan, Jeetendra और Dharmendra ने इन दो बड़ी फिल्मों में अमिताभ को किया का था रेकमेंड,

बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन डॉन समेत कई बड़ी हिट फिल्मों की पहली चॉइस नहीं थे।

Amitabh Bachchan Was Not  First Choice Big Films Including Don: बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन जोकि पिछले पांच दशकों से अपने अभिनय से दर्शकों को मनोरंजन कर रहे हैं, उन्होंने अपने करियर में एक से एक बेहतरीन फिल्में दी हैं। लेकिन अमिताभ बॉलीवुड में आते ही सुपरस्टार नहीं बन गए थे, उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा था। अमिताभ के करियर में कई ऐसी फिल्में आईं थी, जिनको को कई बड़े स्टार्स ने करने से मना कर दिया था और अमिताभ ने इन्हीं फिल्मों को करके अपने आप को बॉलीवुड में स्थापित कर लिया था। तो आज हम बिग बी की कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बतायेंगे जिनकी पहली चॉइस वो नहीं थे। 

1.आनंद (1971): अमिताभ बच्चन के करियर की यह शुरूआती फिल्म थी, जिसने उन्हें दर्शकों के बीच एक पहचान दी थी। इस फिल्म में राजेश खन्ना लीड रोल में थे और अमिताभ बच्चन सपोर्टिंग रोल में है। अमिताभ ने इस फिल्म में डॉ.भास्कर बनर्जी का किरदार निभाया था। हालांकि, डॉ बनर्जी का रोल पहले बंगाली फिल्मों के सुपरस्टार सौमित्र चटर्जी को ऑफर हुआ था, लेकिन सौमित्र ने यह रोल करने से मना कर दिया था। इसके बाद अमिताभ ने यह रोल निभाया था। 

2. जंजीर (1973): इस फिल्म के लिए भी अमिताभ बच्चन पहली चॉइस नहीं थे। यह फिल्म पहले देव आनंद, राजकुमार और धर्मेन्द्र जैसे सुपरस्टार को ऑफर हुई थी। लेकिन इन तीनों सुपरस्टार्स ने इन फिल्मों को करने से मना कर दिया था। इसके बाद न्यूकमर अमिताभ बच्चन को इस फिल्म में लीड हीरो के तौर पर कास्ट किया गया था और इसी फिल्म से अमिताभ रातोंरात स्टार बन गए थे। 

3.शोले (1975): बॉलीवुड की सदाबहार फिल्म ‘शोले’, इस फिल्म में दर्शकों को धर्मेन्द्र और अमिताभ बच्चन की जय-वीरू के रूप में जोड़ी काफी पसंद आई थी। इस फिल्म में भी जय का किरदार पहले शत्रुघ्न सिन्हा को ऑफर किया जाने वाला था, लेकिन धर्मेन्द्र ने ही इस फिल्म में अमिताभ को कास्ट करने को कहा  था। इसके बाद अमिताभ को इस फिल्म में कास्ट किया गया था। अमिताभ बच्चन ने बाद यह माना भी था कि उन्हें यह रोल धर्मेन्द्र की सिफारिश की वजह से ही मिला था। 

4.डॉन (1978): बिग बी के करियर की सबसे स्टाईलिश फिल्म, जिसमें उनका एक काफी स्टाईलिश अवतार देखने को मिला था। इस फिल्म की भी पहली चॉइस अमिताभ बच्चन नहीं थे। यह फिल्म पहले धर्मेन्द्र को ऑफर हुई थी, लेकिन वे किसी कारणवश इस फिल्म को कर नहीं पाए थे। इसके बाद यह फिल्म जितेन्द्र को ऑफर हुई थी, लेकिन जितेन्द्र भी कई और फिल्मों में व्यस्त थे इसीलिए वे भी इस फिल्म को नहीं कर पाए थे। हालांकि, जितेन्द्र ने इस फिल्म में अमिताभ बच्चन को कास्ट करने का सुझाव दिया था। इसके बाद अमिताभ बच्चन को इस फिल्म में कास्ट किया था। फिल्म हिट हो जाने के बाद अमिताभ ने जितेन्द्र को उनका नाम रेकमेंड करने के लिए धन्यवाद भी दिया था। 

ये भी पढ़ें: Rajesh Khanna का साल 1969-73 तक रहा बॉक्स ऑफिस पर रहा जलवा, लेकिन इन दो नए स्टार्स की वजह से काका का स्टारडम कम हुआ और Dharmendra हमेशा राजेश को टक्कर देते रहे 

ताज़ा ख़बरें