Akshay Kumar OMG 2 Got A Certificate: अभिनेता अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ओएमजी 2 की रिलीज पर संकट के बादल छट गए हैं। जानकारी के मुताबिक ओएमजी 2 को आखिरकार सेंसर बोर्ड ने ए सर्टिफिकेट से नवाजा है। जबकि फिल्म में कोई कट तो नहीं लेकिन कई बदलावों के साथ सिनेमा स्क्रीन पर फिल्म जब रिलीज होगी, तो उसका अलग ही रूप नजर आएगा। अक्षय कुमार अब भगवान शंकर के रूप में नहीं बल्कि भगवान के देवदूत के रूप में नजर आएंगे। कुल मिलाकार फिल्म में 25 से अधिक बदलाव होंगे, तो पूरी फिल्म एक दम नई नजर आएगी।
रिपोर्ट्स की माने तो, सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिलने के बाद फिल्म 11 अगस्त को ही रिलीज होगी। जबकि फिल्म का ट्रेलर 2 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा यामी गौतम,पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार लीड रोल में हैं। पंकज त्रिपाठी भगवान के भक्त के रूप में जबकि अक्षय कुमार देवदूत के रूप में दिखाई देंगे। इस बात की जानकारी देते हुए खुद अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर लोगों का फिल्म को सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया कहा है।
इससे पहले फिल्म को लेकर विवाद होता देख उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी ने भी फिल्म वहां के सीन्स हो हटाने की मांग की थी। खबरों में कहा जा रहा है कि फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिलने से लोगों के बीच में गलत संदेश जाएगा। ऐसे में फिल्म में मंदिर के जो भी दृश्य हो उसे हटा दिया जाए। हालाकि विवादों के बीच इस फिल्म के दो गानों को रिलीज कर दिया गया था। जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
बहरहाल अब लोगों की सारी नजरें फिल्म के 2 अगस्त को रिलीज होने वाले ट्रेलर पर होगी। ट्रेलर देखने के बाद ही ये पता चल पाएगा कि फिल्म में क्या बदलाव किए गए हैं। फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है और इस फिल्म का सामना सनी देयोल की फिल्म गदर 2 से होगा। गदर 2 भी 11 अगस्त को रिलीज हो रही है।