Akshay Kumar की पहली हिट फिल्म Khiladi के 31 साल हुए पूरे, Arbaaz Khan और Ronit Roy को इस फिल्म को छोड़ने का हुआ था पछतावा

अक्षय कुमार की फिल्म पहली हिट फिल्म खिलाड़ी को आज 31 साल पूरे हो गए हैं, इस फिल्म ने अक्षय को एक अलग स्टाडरम दिया था।

Akshay Kumar first hit film Khiladi completed 31 years: बॉलीवुड के मेगास्टार अक्षय कुमार की पहली हिट फिल्म खिलाड़ी को आज 31 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म ने अक्षय कुमार को बॉलीवुड का अगला स्टार बना दिया था। लेकिन इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार पहली चॉइस नहीं थे। इस फिल्म के निर्देशक अब्बास-मस्तान पहले फिल्म में और किसी को लेना चाहते थे। तो आज हम आपको इसी फिल्म से जुड़े कई मजेदार फैक्ट्स बतायेंगे, जो शायद पहले आपने कभी न सुने हो। 

फिल्म खिलाड़ी से जुड़े कुछ मजेदार फैक्ट्स: 

1.अक्षय कुमार खिलाड़ी के लिए पहली चॉइस नहीं थे: इस फिल्म  के लिए अक्षय कुमार पहली चॉइस नहीं थे। अब्बास-मस्तान इस फिल्म को अरबाज खान के साथ बनाना चाहते थे। लेकिन अरबाज ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था। इसके बाद अब्बास-मस्तान ने रोनित रॉय का अप्रोच करने की कोशिश की, लेकिन रोनित के मैनेजर की अनाकानी के चलते यह फिल्म रोनित का हाथ तक नहीं पहुंच पाई। इसके बाद अब्बास मस्तान ने अक्षय कुमार को इस फिल्म के लिए अप्रोच किया।

2.अक्षय की पहली हिट फिल्म: अक्षय कुमार खिलाड़ी से पहले सौंगध और डांसर जैसी दो बड़ी फ्लॉप फिल्में दे चुके थे। लेकिन खिलाड़ी उनकी पहली हिट फिल्म थी। यह साल 1992 के दसवीं बड़ी हिट फिल्म थी। 

3. जॉनी लीवर ने अपने कैरेक्टर खुद तैयार किया था: इस फिल्म में जॉनी लीवर की कॉमिक टाइमिंग ने सबको खूब हंसाया था। इस फिल्म में जॉनी किरदार थोड़ा सिंपल होने वाला था, लेकिन जॉनी ने खुद एक साउथ इंडियन वाले किरदार को पेश करने का आडडिया दिया था। इसके अलावा फिल्म में कुछ  डायलॉग जॉनी ने खुद लिखे थे।

4.फिल्म की शूटिंग में अक्षय को किसी नहीं पहचाना: अक्षय जो खिलाड़ी से पहले सौंगध और डांसर जैसी फिल्में कर चुके थे, लेकिन इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उनसे कोई ऑटोग्राफ तक लेने नहीं आया था। शूटिंग के दौरान लोग अक्षय की बजाय दीपक तिजोरी का ऑटोग्राफ ले रहे थे। 

5.खिलाड़ी टाइटल पहले शोला और शबनम का था: साल 1992 में आई गोविंदा की हिट फिल्म शोला और शबनम का ओरिजिनल टाइटल खिलाड़ी था। लेकिन वीनस जोकि इस फिल्म प्रोड्यूस कर रहे थे, उन्होंने  इसका टाइटल पहले ही रेजिस्टर करवा लिया था। 

ये भी पढ़ें: Akshay Kumar की Aan: Men at Work के 19 साल हुए पूरे, जानें इस फिल्म से जुड़े कुछ अनकहे किस्से

ताज़ा ख़बरें