Aamir Khan को ऐसे ही नहीं मिला है Mr. Perfectionist का खिताब, एक सीन को परफेक्ट बनाने के लिए 100 से ज्यादा बार करते हैं रिहर्सल

दंगल फिल्म की शूटिंग के दौरान के अपने अनुभव को याद करते हुए शिशिर शर्मा ने बताया कि जैसे ही आमिर खान सेट पर आते थे। एक नई ऊर्जा का संचार सभी के अंदर हो जाता था

Aamir Khan Rehearsed 120 Times For Each Scene: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने इस वक्त ऐक्टिंग से ब्रेक लिया हुआ है। एक्टर अब फिल्म मेकिंग में हाथ अजमाना चाहता है। शायद इसीलिए आमिर खान अपनी फिल्म के लिए हीरो की तलाश कर रहे हैं। पहले सलमान खान ने आमिर की फिल्म में काम करने के लिए रजामंदी दी थी लेकिन सलमान ने आमिर की फिल्म की स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव करने को कहा, जो आमिर को पसंद नहीं आया और फिर वो किसी दूसरे हीरो को लेकर फिल्म बनाने की सोच रहे हैं। हालाकि इस बारे में अभी कुछ आधिकारिक ऐलान आमिर खान की तरफ से नहीं किया गया है।

इस बीच आमिर खान की फिल्म दंगल के को-स्टार रहे शिशिर शर्मा ने राजश्री अनप्लग्ड से बातचीत करते हुए आमिर खान के बारे में बड़ा खुलासा किया है। शिशिर के मुताबिक आमिर खान को इसलिए ही बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्टनिस्ट कहा जाता है कि वो हर सीन को परपेक्ट बना कर ही दम लेते हैं। दंगल फिल्म की शूटिंग के दौरान के अपने अनुभव को याद करते हुए शिशिर शर्मा ने बताया कि जैसे ही आमिर खान सेट पर आते थे। एक नई ऊर्जा का संचार सभी के अंदर हो जाता था। वो सभी कलाकारों की जमकर हौसलाअफजाई करते थे।

शिशिर ने कहा कि उन्हे याद है कि आमिर खान दंगल फिल्म के एक एक सीन को परफेक्ट बनाने के लिए कितने रिहर्सल किए थे। शिशिर के मुताबकि ये रिहर्सल एक सीन के लिए 120 बार से ज्यादा होता था। जब तक सीन में नेचुरलनेस और परफेक्शन नहीं आता था। वो करते जाते थे। इसीलिए आमिर खान की फिल्मों की शूटिंग में काफी लंबा वक्त लग जाता है। आमिर को सेट पर कोई जल्दी नहीं रहती है। वो सब कुछ बड़े ही इतमिनान के साथ करते थे। दंगल फिल्म में हरियाणवी भाषा का इस्तेमाल किया गया था। इसे लेकर शिशिर ने बताया कि आमिर खान ने उनसे कहा था कि हरियाणवी भाषा के लिए प्रैक्टिस करना जरूरी है।

वैसे बात अगर आमिर खान के पिछली रिलीज फिल्म की करें, तो वो थी लाल सिंह चढ्ढ, जिसके फेलियर ने आमिर खान को एक्टिंग से ब्रेक लेने पर मजबूर कर दिया। हालाकि वो हाल ही में रिलीज सलाम वैंकी में एक कैमियो रोल में नजर आए थे। आमिर ने अपनी वापसी पर कहा है कि जब भी उनके दिल को लगेगा कि वो किसी कहानी को सुनकर इमोशनल हुए हैं, तो वो काम करना शुरू कर देंगे।

ये भी पढ़े:

ताज़ा ख़बरें