Dharmesh Darshan ने Raja Hindustani में Sunny Deol को इस कारण से कास्ट नहीं किया, बोले उनकी वजह से ही मैं डायरेक्टर बना हूं?

बॉलीवुड के डायरेक्टर धर्मेश दर्शन ने बताया है कि कैसे वे सनी देओल की वजह से एक डायरेक्टर बन पाए?

Why Dharmesh Darshan Didn’t Cast Sunny Deol In Raja Hindustani: बॉलीवुड को बेहतरीन रोमेंटिक फिल्में देने वाले निर्देशक धर्मेश दर्शन ने  एक निर्देशक के तौर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत सनी देओल के फिल्म ‘लुटेरे’ से की थी। धर्मेश दर्शन अपने निर्देशक बनने का श्रैय सनी देओल को ही देते हैं। धर्मेश ने हाल ही में हमें दिए एक विशेष इंटरव्यू में बताया कि वे सनी देओल की वजह से ही डायरेक्टर बन पाए हैं। इसके अलावा धर्मेश ने यह भी बताया कि उन्होंने अपनी हिट फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ में सनी देओल को क्यों नहीं लिया?

धर्मेश ने हमसे बातचीत करते हुए कहा कि, ‘’राजा हिंदुस्तनी में आमिर खान से ज्यादा भी सनी देओल फिल्म लुटेरे में काफी ज्यादा केंद्रित थे। लेकिन सनी राजा हिंदुस्तानी के लिए सनी एक उपयुक्त चॉइस नहीं थे, इसीलिए धर्मेश ने उन्हें इस फिल्म में कास्ट नहीं किया।’’ इसके अलावा धर्मेश ने यह भी बताया है कि वे सनी देओल की वजह से ही डायरेक्टर बने पाए। 

धर्मेश ने बताया कि कैसे सनी ने उन्हें डायरेक्टर बनने के लिए प्रेरित किया? धर्मेश ने इसके बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’मैं एक बच्चा था, 24 साल का था  और वो घायल के बाद सुपरस्टार बन गए थे। उन्होंने ही मेरे भाई को बताया कि मैं तुम्हारे साथ काम करूंगा, लेकिन अगली बार तुम अपने भाई को डायरेक्टर लेना। तो मेरा डायरेक्टर बनने का क्रेडिट उन्हें ही जाता है, पता नहीं उन्होंने मेरे अंदर किया देखा था, लेकिन जो मेरा शांत स्वाभाव था और सेट पर काफी ध्यान से फिल्म मेकिंग देखना, शायद वो उन्होंने अहसास कर लिया था। मुझे याद है कि वो डिस्को शांति के साथ फिल्म घायल के लिए एक सॉन्ग को शूट कर रहे थे और हम उनसे देर रात बाद मिलने पहुंचे थे और तब भी उन्होंने मेरे भाई (सुनील दर्शन) से कहा कि वो उनके साथ फिल्म करेंगे, लेकिन तुम (धर्मेश) इसे डायरेक्टर बनाओ।’’ इसके अलावा धर्मेश ने यह भी बताया कि सनी ने हमेशा उनके साथ अच्छा व्यवहार किया है। 

ये भी पढ़ें: Raja Hindustani में Aamir Khan और Karisma Kapoor ने ब्रांडी को पीकर किया था किसिंग सीन, सेंसर बोर्ड को भी पसंद आया था यह किसिंग सीन

ताज़ा ख़बरें