Dharmesh Darshan जब Mela के इस सीन पर रोने लगे, Aamir Khan को बोला था कि यह सीन वल्गर है और यह मेरा स्टाईल नहीं है

बॉलीवुड के निर्देशक धर्मेश दर्शन फिल्म ‘मेला’ में एक वल्गर सीन नहीं रखना चाहते थे, लेकिन आमिर के चलते उन्हें यह सीन रखना पड़ा।

When Dharmesh Darshan wept on vulgar  scene of Mela: धर्मेश दर्शन जिन्होंने बॉलीवुड को ‘धड़कन’, ‘बेवफा’ और ‘हां मैंने भी प्यार किया है’ जैसी लार्जर देन लाइफ रोमेंटिक-ड्रामा जैसी बड़ी हिट फिल्में दी हैं, लेकिन उन्होंने अपने करियर में एक ‘मेला’ नाम की भी फिल्म दी थी जिसका काफी उपहास उड़ाया जाता है। हालांकि, यह फिल्म लोगों आज भी काफी पसंद आती है। धर्मेश दर्शन जोकि इस फिल्म को बनाना नहीं चाहते थे, लेकिन अपनी मां और आमिर के साथ अपने संबंध के चलते उन्हें यह फिल्म बनानी पड़ी। इसी फिल्म के एक सीन को लेकर धर्मेश रोने भी लगे थे, लेकिन आमिर के चलते उन्हें यह सीन फिल्म में रखना पड़ा। 

धर्मेश फिल्म मेला के उस सीन पर रोए थे, जिसमें जॉनी लीवर को शराब की बोटल में मूत्र  पिलाना था। यह सीन धर्मेश को काफी वल्गर लगा था। धर्मेश ने इसके बारे मे लहरे रेट्रों को दिए एक विशेष इंटरव्यू में बताते हुए कहा कि, ‘’इस फिल्म में  जॉनी लीवर के साथ एक यूरिन थैरेपी वाला सीन था, तो पहली बार मैं सेट पर रोया। मैंने आमिर खान के सीक्वेंस में ऐसा होगा, आमिर ने यह सीन फिल्म ‘डंब एंड डम्बर’ से लिया था। तो आमिर ने मुझसे कहा कि धर्मेश इस सीन के बारे में तुम इतना कैसे गंभीर हो सकते हो? तुम्हें इस सीन को शूट करना होगा। लेकिन मैंने कहा आमरि यह मेरा स्टाईल नहीं है, क्योंकि यह वल्गर है। लेकि फिर उन्होंने (आमिर) सीन कर ही लिया।’’

इसके अलावा धर्मेश ने इसी इंटरव्यू में यह भी बताया कि वे शुरूआत में इस फिल्म को डायरेक्ट नहीं करना चाह रहे थे। लेकिन उनकी मां ने उन्हें आमिर के साथ यह फिल्म बनाने को कही। इसके अलावा धर्मेश ने यह भी बताया कि आमिर इस फिल्म से अपने भाई फैजल खान का करियर सुधारना चाहते थे, तो इसलिए आमिर ने धर्मेश को इस फिल्म को डायरेक्ट करने का दबाव डाला। धर्मेश ने यह भी माना कि यह फ्लॉप बॉक्स ऑफिस पर भले ही फ्लॉप रही हो, लेकिन टीवी पर आज भी सबसे बड़ी हिट है। 

ये भी पढ़ें: Dharmesh Darshan  ने बताया Aamir Khan, Mela से  अपने भाई Faisal Khan का करियर बनाना चाहते थे, बोले मैं ‘मेला’ नहीं बनाना चाहता था, बताया फिल्म क्यों फ्लॉप हुई?

ताज़ा ख़बरें