Aamir Khan, Raja Hindustani में Karisma Kapoor के बाल नहीं खीचना चाहते थे, फिर करिश्मा ने कहा कि मेरे दादा Raj Kapoor ने असल जीवन में ऐसा किया है

साल 1996 में आई फिल्म राजा हिंदुस्तानी में आमिर खान ने करिश्मा के बाल खीचने से मना कर दिया था, लेकिन करिश्मा ने अपने दादा राज कपूर एक वाक्या बताते हुए इस फिल्म में यह सीन रखा।

Aamir Khan Not Wanted To Pull Karisma Kapoor Hair In Raja Hindustani: साल 1996 में आई हिट रोमेंटिक-ड्रामा फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ दर्शकों को काफी पसंद आई थी। इस फिल्म के गाने और रोमेंटिक सीन्स काफी पॉपुलर हुए थे। इस फिल्म में एक सॉन्ग था ‘तेरे इश्क में नाचेंगे’ जिसमें आमिर ने एक सीक्वेंस में करिश्मा कपूर के बालों को अपने हाथों से खीचा था। हालांकि, आमिर ने यह सीन नहीं करना चाहते थे, लेकि करिश्मा कपूर के चलते उन्हें सीन करना पड़ा। करिश्मा ने खुद इस सीन को करने के लिए फिल्म के डायरेक्टर धर्मेश दर्शन से रिक्वेस्ट की थी और बताया था कि उनके दादा राज कपूर ने असल जीवन में कई बारे ऐसा किया था। 

धर्मेश दर्शन ने लहरें रेट्रो को दिए एक विशेष इंटरव्यू में इस बार में बताते हुए कहा कि, ‘’मैं इसे पहली बार कैमरे पर बात रहा हूं। सॉन्ग ‘तेरे इश्क में नाचेंगे’ में आमिर शराब पीए हुए होते और वो  दुर्व्यवहार करते हैं। और इस सीन में जब करिश्मा, आमिर के पास जाती हैं और उनके कहती है कि यह सब रोको और इसी सीन में आमिर उनके बालों को पीछे से खीचते हैं। लेकिन आमिर ऐसा नहीं करना चाहते थे, उन्होंने मुझसे कहा कि इसकी जगह मैं उनका (करिश्मा) का हाथ पकड़ लूंगा, तो मुझे लगा हां ये बिल्कुल ठीक बोल रहे हैं। मुझे खुद लगा कि मैं इसको काफी मैस्क्युलाइन बना रहा हूं। लेकिन फिर वो (करिश्मा) मुझे कोने में ले गई और उन्होंने मुझसे  से कहा कि यह सीन रखने को कहा। उन्होंने मुझसे कहा कि मैंने अपना दादा (राज कपूर) को  ऐसा कई बार करते हुए देखा है, वो भी असल जीवन में।’’

इसके बाद  फिल्म में  करिश्मा के बाल खीचने वाला सीन रखा गया है और निर्देशक धर्मेश ने आमिर को इस सीन को एक ही टेक में सीधे  करिश्मा के  बाल खीचने को कहा।  धर्मेश ने अंत में  यह भी बताया कि करिश्मा को भारतीय सिनेमा की काफी समझ है। 

ये भी पढ़ें: Puru Raajkumar ने Dhadkan में देव का रोल निभाने से कर दिया था मना, Dharmesh Darshan बोले Suniel Shetty की परफॉर्मेंस  देखकर वो हैरान रह गए थे

ताज़ा ख़बरें