Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Update: स्टार प्लस का पॉपुलर शो यह रिश्ता क्या कहलाता है (Ye Rishta Kya Kehlata) लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। मोहसिन खान (Mohsin Khan) और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) के शो को छोड़ देने की खबर के बाद। अब दो और कलाकारों ने शो को छोड़ने का ऐलान कर दिया है। शिल्पा रायजादा (Shilpa Raizada) और सिमरन खन्ना (Simran Khanna)। यह दोनों भी जल्द ही यह रिश्ता क्या कहलाता है शो से बाहर हो जाएंगी। हाल ही में सिमरन खन्ना ने एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने इस सीरियल के लास्ट सूट को कंप्लीट कर लिया है। जल्द ही वह भी सीरियल के ट्रैक से बाहर हो जाएंगे। साथ में शिल्पा रायजादा भी छोड़ देंगी यह रिश्ता क्या कहलाता है को।
स्टार प्लस का यह सीरियल कई सालों से ऑडियंस को लगातार एंटरटेन कर रहा है। और पिछले कुछ महीनों से यह सीरियल लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। पहले खबर आई सीरियल के लीड एक्टर मोहसिन खान के शो को छोड़ने की। फिर शिवांगी जोशी ने भी शो को छोड़कर मोहसिन का साथ देने का ऐलान कर दिया। जिसके चलते मेकर्स को लेना पड़ा सीरियल में 20 साल का लंबा लीफ। और अब सिमरन खन्ना और शिल्पा रायजादा ने भी शो को छोड़ने का मन बना लिया है। पूरी बात जानने के लिए वीडियो को अंत तक जरूर देखें।
यह भी पढ़े: बिग बॉस 15 अपडेट: Rajiv Adatia ने खोले Vishal Kotian के सारे राज Shamita Shetty के सामने