Tejasswi Prakash के फैंस को बड़ा झटका, एक्ट्रेस ने लिया TV छोड़ने का फैसला, जानें क्या है वजह?

तेजस्वी प्रकाश ने साल 2012 में अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ कर सबसे पहले टीवी शो '2612' में काम किया था। इसके बाद उन्होंने 'स्वरागिनी' समेत कई हिट शो में देखा गया।

छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। तेजस्वी करीब 12 साल से टीवी की दुनिया में काम कर रही है और उनकी फैन फॉलोइंग बहुत ही तगड़ी है। लेकिन अब फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है और उन्हें एक बड़ा झटका भी लग सकता है। जी हां क्योंकि आपकी पसंदीदा अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश ने टीवी दुनिया को छोड़ने का फैसला कर लिया है। जैसे ही एक्ट्रेस ने ये घोषणा की है उनके फैंस को यकीन नहीं हो पा रहा है। तो चलिए जानते हैं आखिर तेजस्वी प्रकाश ने टीवी छोड़ने का फैसला क्यों लिया?

छोटी सी उम्र में बनाई बड़ी पहचान
आपको बता दे कि, तेजस्वी प्रकाश ने साल 2012 में अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ कर सबसे पहले टीवी शो ‘2612’ में काम किया था। इसके बाद उन्हें ‘संस्कार धरोहर अपनों की’, ‘पहरेदार पिया की’ और ‘रिश्ता लिखेंगे हम नया’ जैसे सुपरहिट सीरियल में देखा गया लेकिन उन्हें टीवी सीरियल ‘स्वरागिनी’ से बड़ी सफलता हासिल हुई। रागिनी किरदार से तेजस्वी को लोगों ने खूब पसंद किया और फिर उन्हें बिग बॉस 15 में जाने का मौका मिला। वह बिग बॉस 15 की विजेता रही और दुनिया भर में मशहूर हो गई।

इसके बाद उन्हें ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी काफी पसंद किया गया। इसी बीच तेजस्वी को एकता कपूर के ‘नागिन’ शो में बतौर लीड एक्ट्रेस काम करने का मौका मिला और तभी से तेजस्वी टीवी की हाईएस्ट पैड एक्ट्रेस बन गई थी और उनकी फैन फॉलोइंग दिन ब दिन बढ़ते ही जा रही थी लेकिन अब तेजस्वी ने टीवी से ब्रेक ले लेने का फैसला किया है।

क्या बोली तेजस्वी?
कहा जा रहा है कि तेजस्वी प्रकश अब बॉलीवुड और ओटीटी की दुनिया में काम करना चाहती है। हाल ही में हुए इंटरव्यू के दौरान टीवी छोड़ने पर तेजस्वी ने कहा कि, “मैं अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर काम करना चाहती हूं। लेकिन जैसा कि कहा जाता है कि कभी भी ‘ना’ मत कहो। मैंने इसे जीवन से सीखा है, और मैंने इसे कठिन तरीके से सीखा है। इसलिए, मैं ये कभी नहीं कह सकती कि मैं टीवी शो नहीं करूंगी क्योंकि इसने मुझे वह बनाया है जो मैं आज हूं। जब आप सही शो चुनते हैं, तो आपको निश्चित रूप से पहचान मिलती है। लोग मुझे जानते हैं, लेकिन अब मैं चाहती हूं कि यह किसी और रूप में सामने आए। इसलि मैंने टेलीविजन से ब्रेक ले लिया है।”

आगे एक्ट्रेस ने कहा कि, “हां, यह कठिन है, लेकिन लोगों ने इसे किया है और इसलिए, मुझे लगता है कि मैं भी यह कर सकती हूं। इसमें थोड़ा समय लग सकता है, लेकिन यह असंभव नहीं है। मेरे माता-पिता चाहते थे कि मैं मराठी फिल्में करूं, इसलिए मैंने उनके लिए यह किया और पूरा अनुभव मुझे बहुत पसंद आया। आपको इससे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। मुझे लगता है कि मराठी फिल्म उद्योग में, अभिनय को बहुत गंभीरता से लिया जाता है क्योंकि वहां के अधिकांश अभिनेता बहुत अच्छी तरह से तैयार होते हैं।” अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिर तेजस्वी का नया प्रोजेक्ट क्या होता है?

ये भी पढ़ें: फिल्मों में फ्लॉप लेकिन TV पर हिट ये बच्ची, इस टॉप शो ने बचाया करियर, क्या आप पहचान पाए?

ताज़ा ख़बरें