spot_img
spot_img

जरूर देखें

Bigg Boss 15 Update: तेजस्वी ने करण संग अपने रिश्ता को किया खत्म, जानिये क्यों

Karan And Tejasswi: टेलीविजन रियलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के घर में होंगे जुदा दो प्यार करने वाले। विशाल कोटियन (Vishal Kotian) के चलते तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने तोड़ दिया करण कुंद्रा (Karan Kundrra) संग अपना सारा रिश्ता। बिग बॉस के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि कैसे विशाल से दोस्ती तोड़ने की सलाह करण तेजस्वी को देते हैं। जिस बात से परेशान होकर तेजस्वी करण से कर लेती है बहस। करण के बार-बार समझाने पर भी तेजस्वी उनकी एक नहीं सुनती। जिससे परेशान होकर करण तेजस्वी से दूर होने की बात कहते देते हैं। जिस पर तेजस्वी कहती हैं, कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता। जिसे सुनकर करण मायूस हो जाते है, और तेजस्वी के पास से उठकर घर में चले जाते हैं।

आपको बता दें कि बिग बॉस सीजन 15 की शुरुआत जब से हुई है। तभी से करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के नाम को जोड़ा जा रहा है। हाल ही में हुए प्रेस कांफ्रेंस के दौरान, विशाल कोटियन की सच्चाई आ गई घर वालों के सामने। तभी से करण नहीं चाहते की तेजस्वी किसी भी तरह का रिश्ता रखें विशाल कोटियन के साथ। पर तेजस्वी ने विशाल संग रिश्ता तोड़ने से साफ मना कर दिया। इसे सुन घर टूट गया करण कुंद्रा का दिल। पुरी बात विस्तार से जानने के लिए वीडियो को अंत तक जरूर देखें।

यह भी पढ़े: Bigg Boss 15 Update: विशाल कोटियन और जय भानूशाली के बिच हुई हाथापाई, जानिये क्यों

Latest Posts

ये भी पढ़ें