बैंक में नौकरी की, झेली आर्थिक तंगी, फिर ACP प्रद्युमन बन घर-घर में छाए शिवाजी साटम, CID से मिली असली पहचान!

शिवाजी साटम अभी भी इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। आखिरी बार उन्हें साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'हसीन दिलरूबा' में देखा गया था।

यदि आप टीवी देखने के शौकीन है तो अपने सबसे पॉपुलर टीवी शो ‘सीआईडी’ जरूर देखा होगा? इस शो में नजर आने वाले दया से लेकर एसीपी प्रद्युमनखूब चर्चा में रहे। इन्हें अपने अदाकारी के लिए आज भी जाना जाता है। वही ACP प्रद्युमन का किरदार निभाकर शिवाजी साटम घर-घर में मशहूर हो गए। शिवाजी साटम ने हिंदी फिल्मों में भी काम किया है लेकिन उन्हें जो सफलता सीआईडी में एसीपी प्रद्युमन बनकर मिली वह फिल्मों से नहीं मिल पाई। आज 21 अप्रैल को शिवाजी साटम अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें…

बैंक में नौकरी करते थे शिवाजी
21 अप्रैल 1950 को मुंबई में जन्मे शिवाजी साटम बैंक के एक मामूली कैशियर थे। उन्होंने कभी नहीं सोचा था की वह एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाएंगे। जी हां.. इंडस्ट्री में आने से पहले वह सेंट्रल बैंक में नौकरी किया करते थे। हालाँकि उन्हें शुरुआत से ही एक्टिंग का शौक था, ऐसे में उन्होंने थिएटर में भी काम करना शुरू कर दिया।

इसी बीच शिवाजी साटम को साल 1980 का टीवी सीरियल ‘रिश्ते नाते’ में काम करने का मौका मिल गया। इसके बाद उन्हें फिल्मों में भी काम मिल गया।उन्होंने अपने करियर में ‘जिस देश में गंगा रहता है’, ‘नायक’, ‘चाइना गेट’, ‘सूर्यवंशम’,’वास्तव’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम करने का मौका मिला और उन्हें इन छोटे-छोटे किरदारों से बड़ी सफलता भी मिली।

सीआईडी से मिली पहचान
इसी बीच शिवाजी साटम ने बड़े टीवी सीरियल ‘सीआईडी’ में काम किया। सीआईडी में उन्होंने एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभाया जो उन्हें बड़ी सफलता दे गया। जी हां यह किरदार इतना पॉप्युलर हुआ कि आज भी शिवाजी साटम को एसीपी प्रद्युमन के नाम से ही पहचाना जाता है। इस शो की सबसे खास बात यह है कि यह करीब 21 साल तक चला और इस शो में नजर आने वाले हर एक किरदार को बड़ी सफलता हाथ लगी।

सीआईडी का नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स दोनों में ही शामिल है। वहीं शिवाजी साटम अभी भी इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। आखिरी बार उन्हें साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘हसीन दिलरूबा’ में देखा गया था।

ये भी पढ़ें: जब 600 विज्ञापन में नजर आई एक्ट्रेस, एक चेहरे से बोर हो गए थे लोग, काम मिलना हुआ बंद, फिर इस TV शो से चमकी किस्मत!

ताज़ा ख़बरें