MC Stan says content of Puneet Superstar cringe users trolls Rapper: सोशल मीडिया स्टार पुनीत सुपरस्टार को Bigg Boss OTT 2 से बाहर कर दिया गया है। बिग बॉस के अनुसार पुनीत को उनके खराब व्यवहार के चलते शो से बाहर किया गया है। पुनीत के बाहर किए जाने पर फैंस काफी नाराज है और शो में पुनीत की वापसी की मांग कर रहे हैं। इसी बीच शो से पुनीत और एमसी स्टेन का एक वीडियो ट्विटर पर काफी ट्रेंड हो रहा हैं, जिसमें एमसी स्टेन पुनीत के कंटेंट को क्रिंज बता रहे हैं।
बिग बॉस ओटीटी 2 की पहले एपिसोड में एमसी स्टेन शो में एज गेस्ट की तरह अपीयर हुए,जहां पर उन्होंने पुनीत के कंटेंट को क्रिंज बोल दिया है। एमसी स्टेन ने पुनीत का कंटेंट क्रिंज बताते हुए कहा कि, ‘’आपक कंटेंट काफी क्रिंज है, पब्लिक तुम्हारे कंटेंट को बिल्कुल भी नहीं समझती है।’’पुनीत ने एमसी स्टेन की बात पर जवाब देते हुए कहा कि, ‘’मैं जैसा हूं वैसा ही आपने आपको दिखाता हूं और किसी को भी कॉपी नहीं करता हूं। लोगों को जो समझना है वो समझे।’’
Disappointed by #MCstan's comment caling #PuneetSuperstar's content cringe. If he finds it cringe, he should reflect on his own lyrics. ppl have different preferences, n it's important to respect others content too. Remember When u live in glass house, dont throw stones at others
— Dr. Jayesh Thaker (@JThakers) June 18, 2023
पुनीत के कंटेंट को क्रिंज बुलाने पर अब यूजर्स एमसी स्टेन को ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने एमसी स्टेन को ट्रोल करते हुए लिखा कि, ‘’MC stan की कमेंट से निराश हूं। Puneet Superstar के कंटेंट को क्रिंज बोला है। अगर उसे यह अजीब लगता है, तो उसे अपने गानों की लिरिक्स पर विचार करना चाहिए। लोगों की अलग-अलग प्राथमिकताएँ हैं, और दूसरों के कंटेंट का भी सम्मान करना महत्वपूर्ण है। याद रखें जब आप शीशे के घर में रहते हैं तो दूसरों पर पत्थर मत फेंकिए।’’
Ye mc stan khud toh chapri hai dusro ko gayan de raha #PuneetSuperstar #BiggBossOTT2 pic.twitter.com/CFLcsLkyvo
— Rahul Bansal (@RahulBansal2004) June 18, 2023
वहीं एक दूसरे यूजर ने भी एमसी स्टेन को लताड़ते हुए लिखा कि, ‘’अगर एमसी स्टेन सोच रहा है कि पुनीत सुपरस्टार का कंटेंट क्रिंज है तो चिंता न करें जनता को पता है किसका कंटेंट क्रिंज है और एमसी स्टेन को अपने खुद के छपरी सॉन्ग्स की लिरिस्स को एक बार देख लेना चाहिए।’’
If #MCStan is thinking that #puneetsuperstar content is Cringe then don't worry #JantaKnows who's content is cringe and MCStan should check his own #Chapri_Songs lyrics https://t.co/1Sq6XS7PvJ
— Nepolian (@Encrypted_007) June 18, 2023
इसके अलावा और भी कई यूजर्स एमसी स्टेन को ट्रोल करने में लगे हुए हैं। वहीं कुछ यूजर्स बिग बॉस में पुनीत की वापसी की भी मांग कर रहे हैं। अब देखना होगा कि पुनीत को बिग बॉस में फिर से लाया जाता है कि नहीं।
ये भी पढ़ें: Shiv Thakare ने मेरी मां के बारे में गलत बातें कही हैं जिससे मुझे काफी दुख पहुंचा है: Archana Gautam