spot_img
spot_img

जरूर देखें

MC Stan ने Puneet Superstar के कंटेंट को बताया क्रिंज, यूजर्स ने Rapper को बुरी तरह से किया ट्रोल

MC Stan says content of Puneet Superstar cringe users trolls Rapper: सोशल मीडिया स्टार पुनीत सुपरस्टार को Bigg Boss OTT 2 से बाहर कर दिया गया है। बिग बॉस के अनुसार पुनीत को उनके खराब व्यवहार के चलते शो से बाहर किया गया है। पुनीत के बाहर किए जाने पर फैंस काफी नाराज है और शो में पुनीत की वापसी की मांग कर रहे हैं। इसी बीच शो से पुनीत और एमसी स्टेन का एक वीडियो ट्विटर पर काफी ट्रेंड हो रहा हैं, जिसमें एमसी स्टेन पुनीत के कंटेंट को क्रिंज बता रहे हैं। 

बिग बॉस ओटीटी 2 की पहले एपिसोड में एमसी स्टेन शो में एज गेस्ट  की तरह अपीयर हुए,जहां पर उन्होंने पुनीत के कंटेंट को क्रिंज बोल दिया है। एमसी स्टेन ने पुनीत का कंटेंट क्रिंज बताते हुए कहा कि, ‘’आपक कंटेंट काफी क्रिंज है, पब्लिक तुम्हारे कंटेंट को बिल्कुल भी नहीं समझती है।’’पुनीत ने एमसी स्टेन की बात पर जवाब देते हुए कहा कि, ‘’मैं जैसा हूं वैसा ही आपने आपको दिखाता हूं और किसी को भी कॉपी नहीं करता हूं। लोगों को जो समझना है वो समझे।’’

पुनीत के कंटेंट को क्रिंज बुलाने पर अब यूजर्स एमसी स्टेन को ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने एमसी स्टेन को ट्रोल करते हुए लिखा कि, ‘’MC stan की कमेंट से निराश हूं। Puneet Superstar के कंटेंट को क्रिंज बोला है। अगर उसे यह अजीब लगता है, तो उसे अपने गानों की लिरिक्स पर विचार करना चाहिए। लोगों की अलग-अलग प्राथमिकताएँ हैं, और दूसरों के कंटेंट का भी सम्मान करना महत्वपूर्ण है। याद रखें जब आप शीशे के घर में रहते हैं तो दूसरों पर पत्थर मत फेंकिए।’’

वहीं एक दूसरे यूजर ने भी एमसी स्टेन को लताड़ते हुए लिखा कि, ‘’अगर एमसी स्टेन सोच रहा है कि पुनीत सुपरस्टार  का कंटेंट क्रिंज है तो चिंता न करें जनता को पता है किसका कंटेंट क्रिंज है और एमसी स्टेन को अपने खुद के छपरी सॉन्ग्स की लिरिस्स को एक बार देख लेना चाहिए।’’

इसके अलावा और भी कई यूजर्स एमसी स्टेन को ट्रोल करने में लगे हुए हैं। वहीं कुछ यूजर्स बिग बॉस में पुनीत की वापसी की भी मांग कर रहे हैं। अब देखना होगा कि पुनीत को बिग बॉस में फिर से लाया जाता है कि नहीं। 

ये भी पढ़ें: Shiv Thakare ने मेरी मां के बारे में गलत बातें कही हैं जिससे मुझे काफी दुख पहुंचा है: Archana Gautam

Latest Posts

ये भी पढ़ें