‘Kumkum Bhagya’ एक्ट्रेस जरीना रोशन खान उर्फ इंदू दादी का हार्ट अटैक से हुआ निधन, को-स्टार्स ने जताया दुख

Kumkum Bhagya Actress Zarina Death: पॉपुलर टीवी सीरियल 'कुमकुम भाग्य' (Kumkum Bhagya) और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नजर आने वाली जरीना रोशन खान (Zarina Roshan Khan) का निधन हो गया है। आपको बता दे, एक्ट्रेस ने महज 54 वर्ष की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन को लेकर 'कुमकुम भाग्य' एक्ट्रेस सृति झा (Sriti Jha) और शब्बीर अहलुवालिया (Shabir Ahluwalia) ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है, साथ ही उनके निधन पर दुख भी जाहिर किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुमकुम भाग्य में इंदू दादी का किरदार अदा करने वाली जरीना रोशन खान के निधन का कारण दिल का दौरा बताया जा रहा है।

Kumkum Bhagya Actress Zarina Death: पॉपुलर टीवी सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagya) और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नजर आने वाली जरीना रोशन खान (Zarina Roshan Khan) का निधन हो गया है। आपको बता दे, एक्ट्रेस ने महज 54 वर्ष की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन को लेकर ‘कुमकुम भाग्य’ एक्ट्रेस सृति झा (Sriti Jha) और शब्बीर अहलुवालिया (Shabir Ahluwalia) ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है, साथ ही उनके निधन पर दुख भी जाहिर किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुमकुम भाग्य में इंदू दादी का किरदार अदा करने वाली जरीना रोशन खान के निधन का कारण दिल का दौरा बताया जा रहा है।

जरीना खान रोशन (Zarina Roshan Khan) को लेकर सृति झा और शब्बीर अहलुवालिया (Shabir Ahluwalia) की पोस्ट भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। टीवी कलाकारों के साथ-साथ उनके फैंस भी पोस्ट पर खूब कमेंट कर रहे हैं और एक्ट्रेस के निधन पर दुख जाहिर कर रहे हैं।

ये भी पढ़े: टीवी के मशहूर कपल Prince और Yuvika कोरोना के बाद अब आए डेंगू की चपेट में, खुद दी जानकारी

View this post on Instagram

?…

A post shared by Sriti Jha (@itisriti) on

Kumkum Bhagya Actress Zarina roshan khan aka indu dadi Death in age 54

शब्बीर और श्रिती ने इंस्टाग्राम पर जरीना के साथ फोटो शेयर करते हुए उनके साथ बिताए यादगार लम्हों को याद किया। श्रिती ने टूटे हुए दिल के साथ कैप्शन लिखा। वहीं, शब्बीर ने लिखा, ‘ये चांद का रोशन चेहरा।’

View this post on Instagram

Ye chand sa Roshan Chehera ?

A post shared by Shabir Ahluwalia (@shabirahluwalia) on

शो में नज़र आने वाले अनुराग शर्मा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, “हां, ये सच है। ये खबर बहुत हैरान करने वाली है। वो बहुत प्यारी और जिंदादिल थीं। इस उम्र में भी उनमें बहुत एनर्जी थीं। वो रील के साथ रियल लाइफ में भी बहुत स्ट्रॉन्ग थीं। हमने पिछले महीने एक साथ शूट किया था और अच्छा वक्त बिताया था। वो बिल्कुल ठीक थीं, लेकिन अचानक से ये खबर आ गई। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।”

जरीना रोशन खान ने एकता कपूर के हिट शो कुमकुम भाग्य के अलावा ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सहित कई सीरियल्स में काम किया था। उनके निधन से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर आ गई है।

Latest Posts

ये भी पढ़ें