कंप्रोमाइज नहीं करोगी तो आगे नहीं बढ़ पाओगी… जब 17 की उम्र में जूही परमार के साथ शख्स करना चाहता था जबरदस्ती!

जूही परमार ने 'वो', 'चूड़ियां', 'शाहीन' और 'कुमकुम भाग्य' जैसे पापुलर शोज में काम किया। आखिरी बार उन्हें वेब सीरीज 'ये मेरी फैमिली-2' में देखा गया था।

जूही परमार छोटे पर्दे की एक बड़ी अदाकारा हैं जिन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट शोज में काम किया। इतना ही नहीं बल्कि जूही 90s के बच्चों की जान कही जाती है क्योंकि उन्होंने कई ऐसे सीरियल में काम किया जो आज भी यादगार है। इसी बीच पहली बार जूही परमार ने अपने जीवन में आए उन दुखों का खुलासा किया जिसे जानने के बाद हर कोई हैरान है। एक्ट्रेस ने बताया कि 17 साल की उम्र में वह कास्टिंग का उसका शिकार हुई थी। तो चलिए जानते हैं जूही परमार से जुड़े पूरा मामला क्या है?

चैनल हेड ने दी थी धमकी
दरअसल, हाल ही में हुए इंटरव्यू के दौरान जूही परमार ने खुलासा किया कि, एक समय पर कैमरे के सामने उन्हें बिकनी पहनने के लिए कहा गया था। हालांकि, जूही ने बिकनी पहनने के लिए साफ इनकार कर दिया। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने पूरी हिम्मत के साथ उस चैनल हेड को जवाब दिया और इस ऑफर को ठुकरा दिया।

कहा जाता है कि जूही के जवाब को सुनकर चैनल हेड बुरी तरह भड़क गया था और उन्हें कंप्रोमाइज के नाम पर तैयार कर रहा था, जूही परमार को यह तक कह दिया था कि यदि वह कंप्रोमाइज नहीं करेगी तो इंडस्ट्री में ठीक तरह से टिक भी नहीं पाएगी। हालांकि जूही परमार ने इस तरह का कोई भी समझौता नहीं किया और वह घर लौट आई। इसके बाद जूही बड़ी एक्ट्रेस बनकर उभरी और लोग उन्हें आज भी पसंद करते हैं।

इन शोज में काम कर चुकी हैं जूही
बता दे जूही परमार ने इसके बाद ‘वो’, ‘चूड़ियां’, ‘शाहीन’ और ‘कुमकुम भाग्य’ जैसे पापुलर शोज में काम किया। आखिरी बार उन्हें वेब सीरीज ‘ये मेरी फैमिली-2’ में देखा गया था जिसमें उन्हें बहुत पसंद किया गया था। बता दे जूही परमार सिंगल मदर रहकर अपनी बेटी समायरा की परवरिश कर रही है और अक्सर खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती रहती है।

ये भी पढ़ें: Tejasswi Prakash के फैंस को बड़ा झटका, एक्ट्रेस ने लिया TV छोड़ने का फैसला, जानें क्या है वजह?

ताज़ा ख़बरें