Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein: सीरियल गुम है किसी के प्यार में अब फाइनली सई और विराट की शादी हो चुकी है। अपने प्यार का इजहार करने के बाद दोनो ने ले लिया है साथ फेरे। वही सई के मन में कई सवाल भी होते है, जिसपर विराट सई को उसके ऊपर विश्वास रखने के लिए कहता है। सई कहती है कि उसे विराट पर पूरा विश्वास है। फिर दोनो एक दूसरे से प्यार का इजहार कर आई लव यू कहते है। वही सई विराट की शादी से पाखी जल भुन जाती हैं।
सई और विराट से पाखी कही भी खुश नहीं है। पाखी नही चाहती थी की विराट की शादी सई से हो। ऐसे में आपके कमरे में जाकर पाखी समान तोड़ने लग जाती हैं और जोर जोर से चिल्ला कर सई को बुरा भला भी बोलती है। वही सम्राट भी पाखी से था स्वीकार करने के लिए कहता है की विराट को लेकर जो कुछ भी पाखी ने उससे कहा था वह सब झूठ था।
तभी पाखी खूब रोती है और गुस्से में सई विराट को कभी एक साथ ना खुश रहने का श्राप देती है।
दूसरी तरफ शिवानी विराट से कहती नजर आती है कि उसने भवानी के शर्त को मानकर बहुत गलत किया, उसे भवानी का शर्त स्वीकार नहीं करना चाहिए था। वही संपत्ति प्रतिष्ठान में ओमकार राजीव के कान खींचता है। और वह उससे कहता की पूरी जिदंगी वह बस शिवानी का ख्याल रखे। तभी सम्राट सई को बहन मानने के आधार पर विराट के कान खींचता है और सई का ख्याल रखने के लिए कहता है।
वही सम्राट सई के विदाई की सारी तैयारियां करता है और सई को बिदा करता है। इस पर शिवानी काफी इमोशनल हो जाती है क्योंकि उसकी बिदाई ओंकार करता है।